कांग्रेस में शामिल हुए बसपा के पूर्व विधायक बोले जाटव समाज बसपा और मायावती से छला महसूस कर रहा

author-image
hastakshep
06 Mar 2021
कांग्रेस में शामिल हुए बसपा के पूर्व विधायक बोले जाटव समाज बसपा और मायावती से छला महसूस कर रहा

Former BSP MLA, who joined Congress, said Jatav society felt betrayed by BSP and Mayawati

लखनऊ, 06 मार्च, 2021. पुंवाया से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रसाद (Dheerendra Prasad, former Bahujan Samaj Party (BSP) MLA from POWAYAN, SHAHJAHANPUR, UTTAR PRADESH) ने साथियों के साथ आज कांग्रेस में शामिल हो गए।

श्री प्रसाद को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई ।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए धीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि आज कांग्रेस और प्रियंका गांधी जी ही दलित पिछड़ों और वंचितों की असल लड़ाई लड़ रही है।

उन्होंने आगे कहा कि आज जाटव समाज बसपा और मायावती जी से छला महसूस कर रहा है। दलित समुदाय के बच्चों के वजीफे विवि के एडमिशन के सवालों सहित दलित समाज की समस्याओं का निराकरण करने में कोई दिलचस्पी नहीं रही।

Subscribe