/hastakshep-prod/media/post_banners/08AnykMLI77yDDq4d2De.jpg)
/filters:quality(1)/hastakshep-prod/media/post_banners/08AnykMLI77yDDq4d2De.jpg)
Former Congress president and Wayanad MP Rahul Gandhi has questioned the Arogya Setu app.
नई दिल्ली, 02 मई 2020. केंद्र सरकार लगातार आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड (Arogya Setu App Download,) करने पर जोर दे रही है, लेकिन इस ऐप को लेकर शंकाएं उठ रही हैं। अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी (Former Congress President and Wayanad MP Rahul Gandhi) ने ऐप पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार को लोगों के भय का लाभ नहीं उठाना चाहिए।
श्री गांधी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा,
"आरोग्य सेतु ऐप एक परिष्कृत सर्विलांस सिस्टम है। जो एक प्राइवेट ऑपरेटर का आउटसोर्स है। साथ ही इसमें संस्थागत स्तर पर कोई निगरानी नहीं की जा रही है। इस ऐप से डेटा और गोपनीयता से जुड़े कई समस्या हैं। टेक्नोलॉजी हमें सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है, लेकिन बिना लोगों की सहमति के उन्हें ट्रैक करना गलत है। भय के नाम पर लाभ उठाना गलत है।"