Advertisment

शूल होते तो गिला भी क्या था/ चुभ रहे हैं कमल के फूल हमें

author-image
Guest writer
22 Jan 2022
शूल होते तो गिला भी क्या था/ चुभ रहे हैं कमल के  फूल हमें

Advertisment

कैलाश मनहर की चार गीतिकाएँ :--

Advertisment

****************

Advertisment

(एक)

Advertisment

*****

Advertisment

आदमी  वो कि  मौत में भी  ज़िन्दगी देखे

Advertisment

ज़िन्दगी वो कि रंजो ग़म में भी खुशी देखे

Advertisment

बढ़  रहा हो  ज़ुल्मतों का  ज़ोर  चौतरफ़ा

नज़र  वही  जो  अँधेरों  में   रौशनी  देखे

लगे  हैं  सूखने   दरिया-ए-मुहब्बत   सारे

कोई तो  हो कि जो  सूखे में भी नमी देखे

खुला-खुला रहे  आकाश उड़ानों के लिये

लहलहाती   हुई   हरी-भरी   ज़मीं    देखे

ज़ुल्म के  सामने  डर कर  न टूट जाये वो

रात  गहराये तो  फिर सहर भी होती देखे

*************************

(दो)

***

आप   चाहे   गये  हों  भूल  हमें

आपका    भूलना    कबूल  हमें

आपको  स्वर्ग   मुबारक  साहब

बहुत प्यारी है  पथ की धूल हमें

आप  ए सी  में  बैठे   होंगे  जब

छाया  देगा   यहाँ    बबूल   हमें

आप  भगवे में  लिपट जाइयेगा

चाहिये  पर   धवल  दुकूल  हमें

शूल होते  तो गिला भी क्या था

चुभ  रहे  हैं कमल के  फूल हमें

**************************

(तीन)

*****

रस्म-ए-उल्फ़त भुला गया शायद

ख़ुद से ही  मैं  छला  गया  शायद

मुझ पे  मौसम  असर  नहीं करते

ज़िस्म  पे  कोई  छा  गया  शायद

दर्द   रहता  है   हमेशा   दिल में

उसका चेहरा  समा  गया शायद

महक  उठी है  खुश्बू-सी  घर में

कोई  आ कर  चला गया शायद

इश्क़  होने   लगा  है  जीवन  से

मौत  का  वक़्त  आ गया शायद

**************************

(चार)

*****

ग़म की ऊन से रूह का स्वेटर कौन बुने

मन पाखी की  कुरलाहट को  कौन सुने

छू ले जो भी महक जायेगा  भीतर  तक

खिले  फूल की पंखुरियों  को कौन चुने

दर्द के  मारे  रेशा रेशा   बिखर  जायेगा

विरह तांत से  प्रेम़  की  रूई  कौन  धुने

दावानल-सी  जलने   लगती   हैं   यादें

रोज़ ख़्यालों में  ख़ुद का ख़ुद कौन भुने

मछली  का पानी से रिश्ता समझे कौन

इश्क़-मुहब्बत  की  सच्चाई  कौन   गुने

**************************

                   --कैलाश मनहर

               स्वामी मुहल्ला,मनोहरपुर

                      (जयपुर-राज.)

Advertisment
Advertisment
Subscribe