Advertisment

पारिस्थितिकी, पर्यावरण तथा विकास के बीच संतुलन बनाने पर गडकरी का जोर

author-image
hastakshep
17 Jun 2022
सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से, शुभारंभ करेंगे गडकरी

Advertisment

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का पारिस्थितिकी, पर्यावरण तथा विकास के बीच संतुलन बिन्दु बनाये रखने पर जोर

Advertisment

Gadkari's emphasis on striking a balance between ecology, environment and development

Advertisment

नई दिल्ली, 17 जून 2022. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) ने पारिस्थितिकी, पर्यावरण तथा विकास के बीच संतुलन बिन्दु बनाये रखने पर बल दिया है।

Advertisment

‘औद्योगिक डिकार्बनाइजेशन सम्मेलन 2022’ (आईडीएस-2022)- 2070 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी के लिए रोड मैप का उद्घाटन करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि बिजली की कमी को दूर करने के लिए, वैकल्पिक ईंधनों का विकास करना अनिवार्य है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर अव्यवस्थित एकतरफा दृष्टिकोण देश के लिए लाभदायक नहीं है।

Advertisment

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक श्री गडकरी ने कहा कि आने वाले दिनों में, हमें अपनी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है और इसके साथ-साथ पर्यावरण की भी रक्षा करनी है।

Advertisment

ग्रीन हाइड्रोजन हमारी प्राथमिकता है

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता ग्रीन हाइड्रोजन है, जैव प्रौद्योगिकी का उपयोग करके हम बायोमास की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं तथा बायोमास का उपयोग करने के माध्यम से हम बायो-एथनौल, बायो-एलएनजी तथा बायो-सीएनजी बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मेथनौल तथा एथनौल के उपयोग से प्रदूषण में कमी आएगी।

श्री गडकरी ने कहा कि एक केंद्रित रोड मैप बनाया जाना चाहिए तथा पर्याप्त शोध किया जाना चाहिए जिससे कि हम अपने आयातों में कमी ला सकें तथा निर्यात बढ़ा सकें।

Advertisment
सदस्यता लें