Advertisment

गैंगरेप पीड़िता से थाने में फिर से रेप, कहां है योगी सरकार में महिला सुरक्षा : भाकपा (माले)

author-image
hastakshep
04 May 2022
New Update
पटना में NRC-CAA-NPR के खिलाफ गरीब दलित उतरे सड़कों पर

Advertisment

Gang rape victim raped again in police station, where is women security in Yogi government: CPI(ML)

Advertisment

लखनऊ, 4 मई। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने कहा है कि ललितपुर की घटना ने योगी सरकार में महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है। थाने पहुंची गैंगरेप पीड़िता नाबालिग को इंसाफ दिलाने के बजाय थानाध्यक्ष द्वारा थाने में उससे फिर से बलात्कार किया गया।

Advertisment

पार्टी राज्य सचिव सुधाकर यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि पाली थाने की उक्त घटना ने प्रदेश को शर्मसार किया है। लड़की चार लोगों के गैंगरेप का शिकार हुई थी। थानाध्यक्ष ने अपनी ड्यूटी नहीं की, बल्कि वह खुद भी अपराध में शामिल हो गया।

Advertisment

कामरेड सुधाकर ने कहा कि योगी की पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के बजाए खुद अपराधी बन गयी है। एक तरफ वह चंदौली में घर में घुसकर निर्दोष महिलाओं की बर्बर पिटाई करने से लेकर उनकी हत्या तक कर रही है, वहीं ललितपुर में थाना परिसर में रेप की घटना हो रही है। यह उस एजेंसी की हकीकत है जिस पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी है।

Advertisment

माले नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी और भाजपा के आला नेता यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी पीठें थपथपाना बंद करें और असली चेहरा इन घटनाओं के आईने में देखें।

Advertisment

राज्य सचिव ने रेप पीड़िता किशोरी को न्याय दिलाने, एसओ समेत अभियुक्तों को उनके अपराध के अनुरुप धाराएं लगाकर फौरन जेल भेजने और कड़ी सजा देने की मांग की।

Advertisment

Advertisment
सदस्यता लें