आपातस्थिति में आपके प्रियजनों से जोड़ने वाले ऐप को बंद करेगा गूगल

hastakshep
19 Oct 2020
आपातस्थिति में आपके प्रियजनों से जोड़ने वाले ऐप को बंद करेगा गूगल आपातस्थिति में आपके प्रियजनों से जोड़ने वाले ऐप को बंद करेगा गूगल

Google will close the app connecting your loved ones in an emergency

Google shuts down Trusted Contacts, its emergency location sharing app

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर 2020. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Giant search engine company google) ने कहा है कि वह अपने इमरजेंसी लोकेशन शेयरिंग ऐप-ट्रस्टेड कांटैक्ट्स (personal safety app Trusted Contacts) को दिसम्बर से बंद कर रहा है। गूगल के इस घोषणा के बाद से अब यह एप प्लेस्टोर पर दिखाई नहीं दे रहा है।

क्या है ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स ऐप | What is Trusted Contacts App,

तीन साल पहले लॉन्च किया गया यह ऐप एक व्यक्तिगत सुरक्षा ऐप था जो आपके और आपके परिवार के बीच साझा करने की एक सीधी रेखा खोलता था, जिससे कि आपात स्थिति में वे उनकी मदद ले सकें।

अगर आप काफी प्रयास के बावजूद रेस्पांस नहीं कर रहे हैं तो यह ऐप स्वत: ही आपका अंतिम ज्ञात लोगेशन आपके प्रियजनों से शेयर कर देगा, जिसकी मदद से वे आपकी खोज शुरू कर सकते हैं।

अगला आर्टिकल