Advertisment

सरकार किसानों के खून से होली खेल रही है : रणधीर सिंह सुमन

author-image
hastakshep
15 Feb 2021
देश की दूसरी आजादी के लिए काले अंग्रेजों से लड़ना होगा, बाराबंकी में सीएए विरोधी आंदोलन

Advertisment

Government is playing Holi with the blood of farmers: Randhir Singh Suman

Advertisment

बाराबंकी, फ़रवरी 15, 2021 (Loksangharsha)। सरकार किसानों के खून से होली खेल रही है, किसान आंदोलन में अब तक लगभग 300 किसानों की मौत हो चुकी है, सरकार संवेदनहीन हो चुकी है।

Advertisment

 यह आरोप आल इण्डिया किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर सिंह सुमन ने ग्राम पंचायत बस्ती में किसानों की श्रद्धांजलि सभा में लगाया।

Advertisment

उन्होंने कहा कि सरकार किसान विरोधी है लेकिन यह आंदोलन गांव-गांव फैल चुका है, कानून वापस लेने होंगे।

Advertisment

किसान सभा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने किसानों के चित्र के ऊपर पुष्पांजलि करते हुए कहा कि किसान किसी भी कीमत पर दबने वाला नहीं है, चुनाव में सत्तारूढ़ दल हम दो हमारे दो ही बचेगी।

Advertisment

किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि कृषि क्षेत्र के तीनों कानूनों को सरकार को समाप्त कर इस देश की रक्षा करना चाहिए, किसान मजदूर नहीं रहेगा तो देश नहीं रहेगा, देश नागरिकों से होता है।

Advertisment

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि किसान आंदोलन को पार्टी का पूरा समर्थन है और पार्टी किसी भी कीमत पर अपने पैर वापस नहीं लेगी। वहीं पार्टी के सह सचिव शिव दर्शन वर्मा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बाराबंकी का भी किसान दिल्ली जायेगा।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता छेतर सिंह ने की तथा संचालन राम विलास वर्मा ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नैमिष कुमार सिंह ने किया था। सभा में गिरीश चन्द्र, रामनरेश माती, दिलीप सहित सैकड़ों किसान नेता मौजूद थे।

Advertisment
सदस्यता लें