आपदा में राजनीतिक दुश्मनी तलाश रही सरकार को राहुल ने समझाया, लड़ाई कांग्रेस या विपक्षी दलों से नहीं बल्कि कोरोना से है

hastakshep
27 Apr 2021
आपदा में राजनीतिक दुश्मनी तलाश रही सरकार को राहुल ने समझाया, लड़ाई कांग्रेस या विपक्षी दलों से नहीं बल्कि कोरोना से है आपदा में राजनीतिक दुश्मनी तलाश रही सरकार को राहुल ने समझाया, लड़ाई कांग्रेस या विपक्षी दलों से नहीं बल्कि कोरोना से है

Government should understand that the fight is not with Congress or opposition parties but with Corona: Rahul Gandhi

सरकार समझे कि लड़ाई कांग्रेस या विपक्षी दलों से नहीं बल्कि कोरोना से है: राहुल गांधी

नई दिल्ली, 27 अप्रैल 2021. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश कोविड-19 के कारण गंभीर संकट से जूझ रहा है और सरकार को समझना चाहिए कि लड़ाई कांग्रेस या विपक्षी दलों से नहीं बल्कि कोरोना से है।

राहुल गांधी का ट्वीट

मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट किया,

‘‘मोदी सरकार को यह जरूर समझना चाहिए कि संघर्ष कोविड से है, कांग्रेस और विपक्ष के राजनीतिक दलों के साथ नहीं है।”

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक अखबार में छपे साक्षात्कार को भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा, “मदद के लिए तैयार हूं, हमें कोविड से लड़ने के लिए राजनीतिक सहमति की जरूरत है। कोविड-19 ‘तुम्हारी और हमारी’ लड़ाई नहीं बल्कि ‘हमारी और कोरोना’ की लड़ाई है।”

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1386903871637934081

अगला आर्टिकल