विष्णु नागर (vishnu nagar) जी बड़े कवि तो हैं ही, बड़े पत्रकार भी हैं। उन्हें हिंदुस्तान में काम करते हुए देखने का अनुभव अद्भुत है। ऐसे संकट काल में कवित्व से ज्यादा उनकी पत्रकारिता की जरूरत है।
जन्मदिन पर विष्णु नागर को बधाई।
बाकी महान कविगण बंगाल की भुखमरी (Starvation of Bengal,) के दौरान सोमनाथ होड़ और चित्तोप्रसाद जैसे महान चित्रकारों की तरह थोड़ी पत्रकारिता भी कर लें तो जनता को बहुत बड़ा सहारा मिलेगा।
यह निवेदन उन कवियों के लिए नहीं है जो लिखते तो गांव पर हैं और अपने गांव भी नहीं जा पाते।
उन महान कवियों के लिए नहीं है जो कविता और साहित्य की आलोचना और पाठ के लिए संवेदना नहीं, दृष्टि नहीं, विद्वता जरूरी मानते हैं।
उन कवियों के लिए भी यह निवेदन नहीं है जो देश-विदेश में छपी कविता शेयर करते हुए कविता के सौंदर्यबोध पर अकादमिक चर्चा वर्तमान यथार्थ और आम जनता की तकलीफ से जरूरी मानते हैं।
ऐसे महान कवियों के खुरों को दूर से ही प्रणाम।
पलाश विश्वास
Leave a Comment