इन 200 कंपनियों का विकास जगा रहा है बेहतर जलवायु की आस 

hastakshep
24 Feb 2023
इन 200 कंपनियों का विकास जगा रहा है बेहतर जलवायु की आस 

Climate Change

कार्बन क्लीन 200 सूची जारी

कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोन्सिबिलिटी के क्षेत्र की कंपनी एज़ यू सो और कॉर्पोरेट नाइट्स नाम की मीडिया और रिसर्च कंपनी ने आज कार्बन क्लीन 200 नाम की एक सूची का 10वां अपडेट जारी किया है।

यह वैश्विक सूची सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली उन 200 कंपनियों की सूची है जो एक स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य के लिए प्रयासरत हैं और आगे बढ़ रही हैं।

ऐज़ यू सो (As You Sow) के सीईओ और रिपोर्ट के सह-लेखक एंड्रयू बेहार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "साल 2016 में जब निवेशक समुदाय ने हमें कहा कि 'अगर हम जीवाश्म ईंधन से निवेश हटाते हैं तो फिर निवेश करने के लिए कुछ भी नहीं है।’इसके जवाब में हमें क्लीन 200बनाया। और आज, क्लीन200 ने दिखा दिया है कि सात साल पहले जिसे हम 'स्वच्छ ऊर्जा' भविष्य कहते थे, वह अब स्वच्छ ऊर्जा का आज है।” 

https://twitter.com/AsYouSow/status/1628817241012682757

राजस्व के हिसाब से इस सूची में शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल है, एप्पल, जो सस्टेनेबिलिटी के लिए प्रमाणित फोन और लैपटॉप बनाती है; साथ ही हैं अल्फ़ाबेट, डॉयचे टेलीकॉम एजी और वेराईज़न कम्युनिकेशंस इंकॉर्पोरेटेड, और टेस्ला। क्लीन 200 सूची में पैंतीस देशों का प्रतिनिधित्व है। 

यहाँ क्लीन 200 पर राजस्व के हिसाब से शीर्ष 10 कंपनियाँ हैं:

नाम  सस्टेनेबल राजस्व उत्पाद या सेवा  यूएसडी पीपीपी* सस्टेनेबल राजस्व  सस्टेनेबल राजस्व अनुपात 
एप्पल इंकॉर्पोरेटेड   सस्टेनेबल रूप से प्रमाणित फोन और लैपटॉप  259,025,000,000.00   71% 
अल्फ़ाबेट इंकॉर्पोरेटेड   वेब मैपिंग प्लैटफ़ॉर्म  228,703,000,000.00   89% 
डॉयचे (Deutsche) टेलीकॉम एजी  सस्टेनेबल दूरसंचार सेवाएं  89,153,292,151.16   56% 
वेराईज़न कम्युनिकेशंस इंकॉर्पोरेटेड   सस्टेनेबल दूरसंचार सेवाएं  80,721,606,616.25   60% 
टेस्ला इंकॉर्पोरेटेड   इलेक्ट्रिक वाहन  53,823,000,000.00   100% 
एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड  सस्टेनेबल बॉन्ड अंडरराइटिंग, सस्टेनेबल लोन और माइक्रोलेंडिंग  48,565,597,358.46   27% 
टीएसएमसी  ऊर्जा कुशल माइक्रोचिप्स  46,121,940,929.10   44% 
इबरड्रोला एसए  रिन्यूएबल ऊर्जा  40,686,046,511.63   72% 
एचपी इंकॉर्पोरेटेड   ऊर्जा कुशल हार्डवेयर  38,844,710,000.00   61% 
कंटेमपोरेरी एम्पीरेक्स टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड  इलेक्ट्रिक बैटरी सिस्टम  31,237,958,303.38   100%    

*पीपीपी: पावर परचेस पैरिटी (पावर क्रय समानता) या अंतर्राष्ट्रीय डॉलर उस दर पर आधारित है जिस पर एक देश की मुद्रा दूसरे देश की मुद्रा में प्रत्येक देश में समान मात्रा में सामान और सेवाएं खरीदने के लिए परिवर्तित की जाती है। 

आगे, कॉर्पोरेट नाइट्स के सीईओ और रिपोर्ट के सह लेखक टोबी हीप्स (Toby Heaps, CEO, Corporate Knights (Interim Chair) कहते हैं, "यह ध्यान देने योग्य है कि जीवाश्म ईंधन आधारित कंपनियों के वर्चस्व के बावजूद क्लीन 200 कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और अपना 6+ साल का ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखा है।"

क्लीन200 कॉर्पोरेट नाइट्स सस्टेनेबल रेवेन्यू डाटाबेस का उपयोग करता है जो सस्टेनेबल अर्थव्यवस्था विषयों से अर्जित राजस्व कंपनियों के प्रतिशत को ट्रैक करता है। 

बेहार ने आगे कहा, "हम क्लीन 200नाम की इस आर्थिक महाशक्ति के विकास को ट्रैक और साझा करना जारी रखेंगे। इन कंपनियों द्वारा प्रदर्शित नौकरी में वृद्धि और लचीलापन जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने और सभी के लिए एक सुरक्षित, न्यायसंगत और स्थायी दुनिया हासिल करने की हमारी सबसे बड़ी उम्मीद है।

Growth of these 200 companies is raising hopes of better climate

अगला आर्टिकल