Hardik Patel asked, which planet did these BJP people come from, who could not understand the things other than him?
नई दिल्ली, 06 दिसंबर 2020. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Working President Gujarat Congress) ने कृषि कानूनों पर पूछा है कि ये भाजपा वाले कौन से ग्रह से आए है, जिनकी बातें उनके अलावा कोई ओर नहीं समझ पाता।
हार्दिक ने ट्वीट किया,
“आपको CAA समझ नहीं आया, व्यापरियों को कहते है आपको GST समझ नहीं आया, जनता को कहते है कि आपको नोट बंदी के फायदे नहीं पता, किसानों को कह रहे हैं कि आपको कृषि कानूनों के फायदों का नहीं पता।
ये भाजपा वाले कौन से ग्रह से आए है, जिनकी बातें उनके इलावा कोई ओर नहीं समझ पाता।“
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें