Advertisment

क्या सपा ने योगी सरकार से कोई 'डील' पक्की की है?

author-image
Guest writer
24 Dec 2022
फरसे से किस लोकतंत्र को बचा रहे हैं हिन्दू हृदय सम्राट अखिलेश यादव?

Advertisment

एक बार भी सपा जनता के सवालों पर सड़क पर नहीं उतरी

Advertisment

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए लगभग नौ महीने बीत चुके हैं, लेकिन इस पूरे समय में समाजवादी पार्टी ने आम जनता के सवालों पर अब तक एक बार भी ढंग से सड़क पर उतर कर सत्ता को विपक्ष के बतौर अपनी उपस्थिति का एहसास नहीं करवाया है.

Advertisment

फिर ट्विटर पर उतरी सपा

Advertisment

इस पूरे दौर में यह देखा गया कि समाजवादी पार्टी विभिन्न सवालों पर खुद को केवल ट्वीट करने तक ही सीमित कर ले रही है. इससे ऊपर जनता के सवालों को लेकर भयानक चुप्पी है.

Advertisment

क्या इस चुप्पी की वजह विधानसभा चुनाव में हार से उपजी निराशा है या इसके पीछे सत्ता का कोई दबाव है?  या फिर सपा सुप्रीमो की सत्ता के साथ कोई 'डील' काम कर रही है?

Advertisment

सपा की योगी सरकार से 'डील' पर क्या उठ रहे हैं सवाल?

Advertisment

यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि रामपुर सीट पर उप चुनाव में सत्ता ने जिस तरह से एक पक्षीय तरीके से निरंकुशता दिखाई उसे भी समाजवादी पार्टी ने सड़क पर आम जनता के बीच कोई मुद्दा नहीं बनाया.

क्या समाजवादी पार्टी के लिए रामपुर विधानसभा उपचुनाव महत्वपूर्ण नहीं थे या फिर यह सब अखिलेश यादव का योगी से किसी 'डील' के तहत हुआ?

यही नहीं, समाजवादी पार्टी को जो वोट विधानसभा चुनाव में मिले हैं वह बरकरार रहे इसके लिए भी पार्टी की तरफ से कोई स्पष्ट दिखने वाली मेहनत नहीं की जा रही है. ऐसा कहीं लगता ही नहीं है कि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र में एक रचनात्मक विपक्ष, जो जनता की आवाज बनता है, की भूमिका में आने के लिए बिल्कुल भी इच्छुक है. आखिर इस चुप्पी का क्या मतलब है?

Akhilesh Yadav Yogi Aditynath

Akhilesh Yadav Yogi Aditynath

यह बात बहुत साफ है कि भाजपा जिस आक्रामकता के साथ अपने एजेंडे पर काम कर रही है उसके खिलाफ बोलने या उसे रोकने की कूवत केवल उसी दल या नेता में हो सकती है जिसका अतीत एकदम साफ सुथरा हो, उस पर किसी घपले घोटाले का कोई आरोप नहीं हो. और कम से कम उसकी लोकतंत्र और 'आइडिया ऑफ इंडिया' की बुनियादी लाइन पर समझ एकदम स्पष्ट हो.

सपा का बुनियादी संकट क्या है?

दुर्भाग्य की बात है कि समाजवादी पार्टी के पास इन सब में से कुछ भी नहीं है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सिर्फ और सिर्फ अस्मिताओं को मजबूत करना, जातिगत सांप्रदायिकता को धार देना और जातिगत अस्मिता के सहारे सत्ता की मलाई खाने से ज्यादा समाजवादी पार्टी के पास राजनीतिक स्तर पर कोई समझ नहीं है. अब यह सब भाजपा के हिंदुत्व की राजनीति में समाहित हो चुका है इसलिए सपा के पास राजनीति करने का कोई 'एजेंडा' ही नहीं रह गया है. यह सपा का बुनियादी संकट बनता जा रहा है.

यही नहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जिस तरह से गोमती रिवर फ्रंट की फाइलों को खोल दिया गया है उसे लेकर समूची सपा में एक डर घुस गया है. अखिलेश यादव खुद फाइल खुलने पर अपनी निराशा जाहिर कर चुके हैं. इस तरह से समूची सपा पर योगी सरकार का खौफ देखा जा सकता है.

फिलहाल इस खौफ से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है.

हालांकि मुझे संदेह है कि समाजवादी पार्टी ने जिस तरह से भाजपा को यूपी में स्थापित करने में मदद की है उसका एहसान नकार कर योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव पर कोई कार्यवाही करेंगे. वह पूरी सपा को ऐसे ही डरा कर रखेंगे और यह सब एक 'डील'  के तहत होगा.

और इस तरह इस डील में नुकसान आम जनता का होगा. उसकी आवाज नहीं सुनी जाएगी. अखिलेश यादव को विपक्ष में बैठने जो जनादेश मिला है वह उसे निभाने में पूरी तरह से असमर्थ साबित हो चुके हैं.

लेकिन, यह डील सपा को भी 2024 में निपटा देगी. आखिर उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को याद रखने का ठेका थोड़े ले रखा है.

हरे राम मिश्र

लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं.

यूपी में भाजपा के सामने चुनौती भारी | hastakshep | Akhilesh Yadav Samajwadi Party | IT Raid

Has SP confirmed any 'deal' with the Yogi government?

Advertisment
सदस्यता लें