Advertisment

जानिए क्यों खास है अदरक

author-image
hastakshep
01 May 2021
New Update
गले की तकलीफों के लिए घरेलू उपचार : दादी नानी के नुस्खे

Advertisment

अदरक के औषधीय गुण | Medicinal Properties of Ginger

Advertisment

अदरक के स्वास्थ्य लाभ | Health Benefits of Ginger in Hindi

Advertisment

औषधीय गुणों से भरपूर अदरक | Ginger rich in medicinal properties

Advertisment

सर्दियों के मौसम में अदरक की चाय मिले, तो कहना ही क्या। लेकिन चाय समेत हमारे भोजन को जायकेदार बनाने वाला अदरक खूबसूरती को बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है। अदरक को आप फल-सब्जी या फिर दवा भी मान सकते हैं। अदरक के चिकित्सीय गुणों की जानकारी पुरातन चिकित्सा पद्धति में भी आसानी से देखी जा सकती है।

Advertisment

अदरक ब्लड शुगर को नियंत्रित भी करती है। इसके अलावा अदरक कैंसर जैसी घातक बीमारी के खतरे को भी कम करती है।

Advertisment
आइए हम आपको गुणों से भरपूर अदरक के फायदे के बारे में (About the benefits of ginger) बताते हैं।

Advertisment

अदरक त्वचा को आकर्षक व चमकदार बनाने में मदद करती है। सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी के साथ अदरक का एक टुकड़ा खाएं। इससे न केवल आपकी त्वचा में निखार आएगा बल्कि आप लंबे समय तक जवां दिखेंगे।

दवा के रूप में अदरक का प्रयोग गठिया, आर्थराइटिस, साइटिका और गर्दन-रीढ़ की हड्डियों के रोग (सर्वाइकल स्पांडिलाइटिस) में प्रमुखता से किया जाता है। इसके अलावा भूख न लगना, पेचिश, खांसी-जुकाम, शरीर में दर्द के साथ बुखार, कब्ज, कान में दर्द, उल्टी होना, मोच और मासिक धर्म की अनियमितता दूर करने में अदरक का प्रयोग किया जाता है।

अदरक के कैंसर प्रतिरोधी गुण | Cancer resistant properties of ginger

अदरक में कोलेस्ट्र का स्तर कम करने, रक्त का थक्का जमने से रोकने, एंटी-फंगल और कैंसर प्रतिरोधी गुण भी पाए जाते हैं।

अदरक गर्भवती महिलाओं को होने वाली मार्निग सिकनेस (चक्कर आना, उल्टियां होना आदि) से निजात दिलाता है।

क्यों खास है अदरक | Why is ginger special

पाचन की समस्या होने पर रोजाना सुबह अदरक का एक टुकड़ा खाएं। ऐसा करने से आपको बदहजमी नहीं होगी। इसके अलावा सीने की जलन दूर करने में भी अदरक मददगार साबित होता है।

अदरक में किसी भी चीज को संरक्षित करने के गुण प्राकृतिक रूप से पाए जाते हैं।

शोध के मुताबिक अदरक का सत्व सल्मोनेला नामक जीवाणुओं को खत्म करने में काफी असरकारक है।

शरीर में वसा का स्तर कम करने में भी अदरक काफी मददगार है।

यदि आपको खांसी के साथ कफ की भी शिकायत है तो रात को सोते समय दूध में अदरक डालकर उबालकर पिएं। यह प्रक्रिया करीब 15 दिनों तक अपनाएं। इससे सीने में जमा कफ आसानी से बाहर निकल आएगा।

Advertisment
सदस्यता लें