धरतीपुत्र हेमंत सोरेन ने चप्पलों पहनकर लिया गार्ड ऑफ ऑनर, वजह ये बताई

hastakshep
04 Jan 2020
धरतीपुत्र हेमंत सोरेन ने चप्पलों पहनकर लिया गार्ड ऑफ ऑनर, वजह ये बताई

Hemant Soren took guard of honor in chappals

A photo of the newly elected Chief Minister of Jharkhand, Hemant Soren, wearing slippers, taking guard of honor, went viral on social media

नई दिल्ली, 04 जनवरी 2020. झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चप्पल पहनकर गार्ड ऑफ ऑनर लेते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हेमंत सोरेन ने स्वयं इस तस्वीर को अपने सत्यापित फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए जो लिखा है, उसे उन्हीं के शब्दों में पढ़ें

साथियों,

इस तस्वीर को जहाँ कुछ लोग मेरी सादगी से जोड़ रहे हैं तो वहीं इक्का दुक्का लोग मुझे यह भी बता रहे हैं की चप्पल पहन मैंने गार्ड ऑफ ऑनर ले परम्परा का पालन नहीं किया।

सच्चाई यह है की पुलिस के जवान भाई मेरे इंतेज़ार में बारिश में काफ़ी पहले से खड़े कर दिए गए थे - इसलिए मैं जिस रूप में था - सबसे पहले उनका सम्मान कर उन्हें मुक्त करना आवश्यक था।

और दूसरी बात की चप्पल जूतों का रिवाज अंग्रेज़ों द्वारा बनायी गयी दक़ियानूसी परम्परा है जिसे मैं नहीं मानता।

पिछली शासन द्वारा मुख्यमंत्री के हर दौरे पर दिया जाने वाली इस परम्परा को मैं जल्द से जल्द समाप्त करने को संकल्पित हूँ ताकि हमारे पुलिसकर्मी VIP रूढ़िवादिता में समय व्यर्थ करने की जगह वो समय जनता की सेवा में लगा सकें।

अगला आर्टिकल