/hastakshep-prod/media/post_banners/zwmvsylDeThOE3RSHZ0c.jpg)
List of Tourist Attractions | Tourist Places To Visit in Udaipur
किसी खास वजह से एक दिन के लिए उदयपुर जाना था। लेकिन इसे गलती कहूँ या मेरा सौभाग्य की वहां दो दिन बिता आया। जाना था जापान पहुंच गए चीन समझ गए ना गाने जैसा हाल हो गया। हालांकि पहुंचे हम वहीं जाना था लेकिन बस तारीख गलत पड़ गई। एक दिन पहले पहुंच गए। अब आ गए तो आ गए। इसी बहाने से कुछ एक आध जगह घूम भी लिए।
उदयपुर को किस नाम से जाना जाता है
उदयपुर, झीलों की नगरी और वर्तमान में वर्ल्ड हेरिटेज सिटी (World heritage city) का दर्जा पाने के लिए बेताब शहर। इस शहर की बेताबी बताती है कि यह कितना खूबसूरत है।
भारत के खूबसूरत शहरों में क्यों गिना जाता है उदयपुर
यूँ ही यह भारत के खूबसूरत शहरों में नहीं गिना जाता। राजस्थान के दक्षिण में बसा सिसोदिया वंश के महाराज उदयसिंह और सिसोदिया राजवंश के द्वारा शासित, संचालित मेवाड़ की राजधानी रहा यह क्षेत्र अपनी ओर बरबस खींचता है। फतेह सागर झील किनारे घूमना और बैठना सुकून तो देता ही है साथ ही लगता है जैसे समुद्र किनारे बैठे हों।
वर्ष 1553 में इस शहर को राजा उदय सिंह ने बसाया और एक कारण यह महाराणा प्रताप के प्रताप के कारण भी जाना जाता है।
उदयपुर में घूमने की जगह
/hastakshep-prod/media/post_attachments/yIijS2pAa3BrQG9oTdoZ.jpg)
'झीलों के शहर' के रूप में विख्यात उदयपुर अपने शानदार किलों, मंदिरों, खूबसूरत झीलों, महलों, संग्रहालयों और वन्यजीव अभयारण्यों के लिए भी प्रसिद्ध है। अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा के लिए विख्यात यह शहर भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है।
अगर आप उदयपुर में किसी काम से है और आपके पास घूमने के लिए सिर्फ दो दिन हैं, तो आप सिटी पैलेस घूम सकते हैं, फतेह सागर में बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं, इसके अलावा आपके पास रुपए हैं तो खरीददारी के लिए भी अच्छी जगह है उदयपुर
उदयपुर का किला किसने बनवाया था | उदयपुर का इतिहास हिंदी में
अगर आप इतिहास को जानने के इच्छुक हैं तो यह जगह बेहद पसंद आयेगी। यहां बना सिटी पैलेस राजस्थानी वास्तुकला का सर्वश्रेष्ठ नमूना है। इस महल का खास हिस्सा है शीश महल। जिसका निर्माण महाराणा प्रताप ने अपनी पत्नी के लिए करवाया था। यह खूबसूरत पैलेस पर्यटकों के लिए हफ्ते के सभी दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है। इस खूबसूरत से महल को देखने के लिए आपको 30 रूपये का शुल्क अदा करना होगा। कैमरा ले जाना चाहते हैं साथ में यादों को संजोने के लिए तो उसके लिए अलग से मूल्य देना होगा।
इसके अलावा आप फ़तेहसागर झील में बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
उदयपुर में रहते हुए अगर अपने फतेहसागर झील बोटिंग मिस कर दी तो जनाब आपने काफी कुछ मिस कर दिया। अगर आप बोटिंग के शौक़ीन है, तो इस झील में शाम के समय बोटिंग का मजा लेते हुए डूबते हुए सूरज को देखना एक अलग ही बात है। साथ ही आप इस झील के किनारे बैठकर भी इस झील की खूबसूरती का आनन्द उठा सकते हैं।
एक और अच्छी जगह है फतेह प्रकाश पैलेस पिछोला झील के पास बना यह पैलेस अब एक हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है। यह मेवाड़ के महाराणा फतेह सिंह के नाम पर नामित किया गया था।
जग मंदिर भी एक खूबसूरत महल है यह भी पिछोला झील के आइलैंड पर बना हुआ है। एक बेहद ही खूबसूरत महल जिसे देखने या घूमने के लिए आपको खास मंजूरी चाहिए होती है। खूबसूरत पैलेस तक एक नौका लेकर जाया जा सकता है।
वर्ल्ड हैरिटेज का दर्जा पाने के लिए बेताब यह शहर विकास और ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित करने के लिए जिम्मेदार नेताओं, लोगों की ओर से कई प्रयास करने का दंभ भी भरता है लेकिन इस शहर को आज तक हेरिटेज सिटी का दर्जा दिलाने में काई विशेष प्रयास हुए हों या मेहनत रंग लाई हो ऐसा कुछ नहीं दिखता।
Lake City Udaipur
लेक सिटी उदयपुर अपनी प्राकृतिक और सामरिक सुंदरता के लिए देश और दुनिया में विख्यात भी है। यहां की खूबसूरत झीलें, पैलेस, किले और हरी-भरी पहाड़ियों को देखने हर साल हजारों की संख्या में सैलानी यहाँ पहुंचते हैं।
यहां एक झील का पानी ओवर फ्लो होकर दूसरी झील को भरता है। जो दुनिया में जल संरक्षण का बेहद अनूठा उदाहरण पेश करता हैं। शहर की सभी झीलें एक-दूसरे से इन तरह से जुड़ी हुई है कि एक झील के लबालब होने के बाद उसका पानी ओवर फ्लो होकर दूसरी झील को भरता है।
तेजस पूनियां
लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।