हस्तक्षेप के बारे में About hastakshep.com/
hastakshep.com/ कुछ संजीदा पत्रकारों का प्रयास है। वरिष्ठ पत्रकार अमलेन्दु उपाध्याय हस्तक्षेप के मालिक/ संपादक हैं (Senior journalist Amalendu Upadhyaya is the owner / editor of the hastakshep.com)। काफी लम्बे समय से महसूस किया जा रहा था कि तथाकथित मुख्य धारा का मीडिया (Latest news) अपनी प्रासंगिकता खोता जा रहा है और मीडिया (हिंदी समाचार), जिसे लोकतंत्र का चौथा खंभा कहा जाता है, उसकी प्रासंगिकता अगर समाप्त नहीं भी हो रही है तो कम तो होती ही जा रही है। तथाकथित मुख्य धारा का मीडिया या तो पूंजीपतियों का माउथपीस बन कर रह गया है या फिर सरकार का। आज हाशिए पर धकेल दिए गए आम आदमी की आवाज इस मीडिया की चिन्ता नहीं हैं, बल्कि इसकी चिन्ता में राखी का स्वयंवर, राहुल महाजन की शादी, राजू श्रीवास्तव की फूहड़ कॉमेडी और सचिन तेन्दुलकर के चौके छक्के शामिल हैं। कर्ज में डूबे किसानों की आत्महत्याएं अब मीडिया की सुर्खी नहीं नहीं रहीं, हां ‘पीपली लाइव’ का मज़ा जरूर मीडिया ले रहा है। और तो और अब तो विपक्ष के बड़े नेता लालकृष्ण अडवाणी के बयान भी अखबारों के आखरी पन्ने पर स्थान पा रहे हैं।
ऐसे में जरूरत है एक वैकल्पिक मीडिया की। लेकिन महसूस किया जा रहा है कि जो वैकल्पिक मीडिया आ रहा है उनमें से कुछ की बात छोड़ दी जाए तो बहुत स्वस्थ बहस वह भी नहीं दे पा रहे हैं। अधिकांश या तो किसी राजनैतिक दल की छत्र छाया में पनप रहे हैं या फिर अपने विरोधियों को निपटाने के लिए एक मंच तैयार कर रहे हैं।
- राहुल ने मोदी- नड्डा को जमकर धोया, कहा मैं अपने देश की रक्षा करता हूं और यह काम मैं करता रहूंगा
- मुस्लिम विरोधी आक्रामकता के प्रदर्शन की भाजपा-शासित राज्यों में शर्मनाक होड़
- दुनिया गर्म हो रही है इसीलिए मौसम ठंडा हो रहा है !
- तो मितरों के लाभ के लिए बिना उचित विचार विमर्श के ही यह कृषि कानून बना दिए गए ?
- संगीत जगत से जुड़े कलाकारों ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
- किसान आंदोलन से जुड़े लोगों पर एनआईए की कार्रवाई पर अमरिंदर सिंह ने पूछा- क्या ये किसान अलगाववादी और आतंकवादी दिखते हैं?
- स्वास्थ्य कैप्सूल : क्या आपको भी हैं गंध या स्वाद की समस्याएं?
- शादी की संस्था औरतों और मर्दों दोनों के ख़िलाफ़ है, लेकिन औरत को ज्यादा भुगतना पड़ता है, इस घर में तो कुत्ता भी मर्द है : किश्वर नाहीद
- #ArnabChatGate : बोले जस्टिस काटजू अर्णब गोस्वामी का कुछ नहीं बिगड़ेगा क्योंकि उसके पीछे उसका आका है
- सच में अनोखा है ‘जीव जंतुओं का अनोखा संसार’
Leave a Comment