Advertisment

अमेरिका में बढ़ी ब्याज दरें : जानिए भारत पर क्या असर पड़ेगा ?

author-image
News Click
18 Jun 2022
आत्मनिर्भर भारत में एलपीजी भी हुई आत्मनिर्भर, अच्छे दिनों में रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

Advertisment

अमेरिका की मौद्रिक नीतियों में फेरबदल (US monetary policy changes) से अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर (impact on the world economy) पड़ता है। जानिए अमेरिका में बढ़ी ब्याज दरें किस तरह भारत में रुपये की कीमत और विदेशी संस्थागत निवेशक को प्रभावित कर सकती हैं...   

Advertisment

बुधवार को अमेरिका के सेंट्रल बैंक, फेडरल रिजर्व (The Federal Reserve System is the central banking system of the United States of America) ने ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि साल 1994 के बाद से ब्याज दरों में यह सबसे बड़ी वृद्धि दर है।

Advertisment

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में बढ़ोत्तरी महंगाई को काबू करने के लिए की है।

Advertisment

आपको बता दें कि अमेरिका पिछले काफी समय से महंगाई की मार झेल रहा है। खाने-पीने की वस्तुओं के साथ अन्य सभी जरूरतों की चीजे बहुत महंगी हो गयी है। अमेरिका में क़रीब 40 सालों में महंगाई सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची है। अप्रैल के महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक दर 8.3 प्रतिशत थी, जोकि मई के महीने में बढ़कर 8.6 प्रतिशत पहुंच गया है। 

Advertisment

अमेरिका में मंहगाई क्यों बढ़ रही है?

Advertisment

अमेरिका में मंहगाई के कारणों की बात करे तो अमेरिका में महंगाई का सबसे बड़ा कारण (The biggest cause of inflation in America) रूस-यूक्रेन यूद्ध है। रूस-यूक्रैन यूद्ध के चलते अनाज, कच्चे तेल और अन्य चीजों की सप्लाई रुक गयी है, जिसके कारण अमेरिका को काफी हद तक महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। फेडरल रिजर्व ने इसलिए महंगाई को कम करने के लिए ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की है।

Advertisment

अब सवाल उठता है कि फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोत्तरी करने से महंगाई कैसे कम होगी? अमेरिका में बढ़ी ब्याज दर का पूरी दुनिया पर क्या असर पड़ेगा ?

दरअसल ब्याज दर में बढ़ोत्तरी होने से लोगों की ऋण लेने की क्षमता पर असर पड़ता है। ब्याज दर बढ़ जाने से लोग बैंकों से कम कर्जा लेंगे, जिसके कारण लोगों की ओवरऑल खरीदारी करने की क्षमता भी कम हो जाएगी। जब लोग कम ख़रीदारी करेगें तो वस्तुओं के दाम अपने आप नीचे आने शुरू हो जाएंगे और मंहगाई की हालत कमजोर होने लगेगी। हालांकि ब्याज दर बढ़ने से आर्थिक वृद्धि पर असर पड़ेगा।

हो सकता है कि बेरोजगरी दर में भी बढ़ोत्तरी हो, लेकिन फेडरल रिजर्व इसका आंकलन करते हुए महंगाई को कम करने को लेकर अपनी नीतियों पर सख्त रुख अख्तियार किया है। 

दरअसल हम ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी पर इसलिए बात कर हैं क्योंकि अमेरिका की मौद्रिक नीतियों में फ़ेरबदल से अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है। फेडरल रिजर्व के इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था (Indian economy) पर कितना असर पड़ने वाला है, हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

डॉलर मजबूत होगा, रुपया कमजोर होगा

ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने से अमेरिका की महंगाई पर असर पड़ेगा, महंगाई कम होने के कारण डॉलर मजबूत होगा, जबकि हमारे देश का रूपया पहले से ही डॉलर के मुकाबले अपने निचले स्तर पर पहुंच चूका है। डॉलर के मजबूत होने से रुपये की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

आर्थिक मामलों के जानकार और न्यूज़क्लिक के वरिष्ठ पत्रकार परंजोय गुहा ठाकुरता का कहना है कि अमेरिका के ब्याज दर बढ़ने से रुपये की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है, उनका अनुमान है कि रूपया गिर कर 80 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच सकता है।

साथ ही परंजोय कहते है कि भारत में जो विदेशी संस्थागत निवेशक हैं, जो भारत के शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने से काफी हद तक प्रभावित होंगे। जब अमेरिका में ब्याज दर बढ़ेगा तो निवेशक कर्जा देकर ज्यादा मुनाफा कमाने की उम्मीद से अमेरिका में निवेश करेंगे। जहाँ पर कम ब्याज मिल रहा है वहां से निवेश किये गए पैसे को निकालकर और वहां से पैसा उधार पर लेकर अमेरिका में जयादा पैसा बनाने की उम्मीद से निवेश करेंगे।

भारत में निवेशक अपना पैसा कहां लगाते हैं?

भारत में निवेशक अपना पैसा शेयर मार्केट (share market) और सरकारी बॉण्ड खरीदने में इस्तेमाल करते हैं।

अगर भारत और अमेरिका के बीच ब्याज दरों में अंतर कम हो जायेगा तो निवेशकों को मुनाफा नहीं मिलेगा या बहुत कम मुनाफा मिलेगा। कम मुनाफे के चलते कोई भी निवेशक अपने पैसे को यहां पर निवेश में इस्तेमाल नहीं करेगा और मैदान छोड़कर भाग जायेगा। जिसके कारण शेयर मार्केट में गिरावट और अर्थव्यवस्था में सुस्ती देखने को मिल सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि RBI बाहरी निवेशकों को आकर्षित करने के लिया ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करे लेकिन इससे देश के भीतर आर्थिक मंदी का खतरा (threat of economic recession) भी पैदा हो सकता है।

आरबीआई ने पहले ही भाँप ली थी अमरीका की हालत!

हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने अमेरिका की स्थिति को भांपते हुए पहले ही रेपो रेट में 0.05 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में बढ़ोत्तरी तब की जब अमेरिका के ब्याज दर में बढ़ोतरी का पूरा अनुमान हो चूका था। लेकिन अमेरिका की ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की दर भारत में ब्याज दर की बढ़ोत्तरी से ज्यादा है। मतलब यह कि अमेरिका (America) में हुई ब्याज बढ़ोत्तरी से भारत में बहुत गंभीर असर पड़ने वाला है। 

पुलकित कुमार शर्मा

Web title : How will the hike in US interest rates affect India?

यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाईं: यह मुद्रास्फीति से कैसे जुड़ा है? (US Federal Reserve Raises Interest Rates: How Is It Linked to Inflation?)

Advertisment
सदस्यता लें