कैसी होगी कनेक्टेड कारों की दुनिया, Auto Expo 2020 में रिलायंस जियो ने दिखाई झलक

hastakshep
05 Feb 2020
कैसी होगी कनेक्टेड कारों की दुनिया, Auto Expo 2020 में रिलायंस जियो ने दिखाई झलक कैसी होगी कनेक्टेड कारों की दुनिया, Auto Expo 2020 में रिलायंस जियो ने दिखाई झलक

How will the world of connected cars be, Reliance Jio shows glimpse at Auto Expo 2020

ग्रेटर नोएडा, 5 फरवरी 2020: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो (Auto Expo in Greater Noida)  के 15वें एडिशन का आगाज़ 5फरवरी से हो गया है। दुनिया भर से कार निर्माता नई से नई ऑटो टेक्नॉलोजी और खूबसूरत कारें लेकर आए हैं। कारों के इस जमावड़े के बीच रिलायंस जियो ने कनेक्टेड व्हीकल इको सिस्टम’ (Connected Vehicle Echo System,) पेश किया है। 4G कनेक्टिविटी पर आधारित इस इको सिस्सटम में  डिवाइसेज और प्लेटफॉर्म के साथ डेटा एनालिटिक्स की भी तकनीक प्रर्दशित की गई है।

Advanced Driver Assistant System

आपकी ड्राइविंग अच्छी है या खराब यह अब कनेक्टेड कार आपको बताएगी। डेशकैम के डाटा का विशलेषण कर, ड्राइवर को कार ड्राइव करने में मदद भी करेगी। साथ ही जियो तकनीक से कनेक्टेड कार सड़क पर आने वाले खतरों से भी ड्राइवर को आगाह करेगी ताकी कीमती जिंदगिया बचाई जा सकें। जियो ने इस तकनीक को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम का नाम दिया है।

Reliance Jio has also showcased a device called 'Onboard Diagnostic Car Connect' at Auto Expo.

रिलायंस जियो ने ऑनबोर्ड डायग्नॉस्टिक कार कनेक्ट नाम का एक डिवाइस भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया है। यह कार के ऑन बोर्ड पोर्ट में आसानी से फिट हो जाता है। सिम से लैस यह डिवाइस कार को वाई-फाई जोन में बदल देगा। जिससे 8 मोबाइल या अन्य डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं।  इसके अलावा कार के मल्टीपल सेंसर्स को भी इस डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। तो अब आप कार की हर एक हरकत को और उसके रखरखाव के बारे में इन्फॉर्मेशन को अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। कार में कितना ईंधन बचा है या फिर कार का कोई दरवाजा तो नही खुला इसकी भी जानकारी आप तक आपकी कनेक्टेड कार पहुंचा देगी। कार को ट्रेक करना भी अब आसाना हो जाएगा। वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ इन्फोटेनमेंट तो मिलेगा ही।

रिलायंस जियो की यह तकनीक जियो की 4जी वोल्टी तकनीक पर चलेगी।

ट्राई के मुताबिक जियो के 4जी तकनीक की कवरेज देश में सबसे अधिक है। कार मालिकों के अलावा इसका फायदा किराए की कारों का बड़ा कारोबार चलाने वाले व्यापारियों को भी होगा। जिन्हें कार की ट्रेकिंग के अलावा उसकी स्पीड, माइलेज का भी ध्यान रखना पड़ता है।

 

अगला आर्टिकल