पूर्व राज्यपाल का आह्वान आजम खान के लिए प्रशासन की चूलें हिला दो

hastakshep
23 Jul 2021

पूर्व राज्यपाल डॉक्टर अज़ीज़ कुरैशी ने रामपुर (उत्तर प्रदेश) के लोगों का आव्हन किया है कि वे आज़म खान के लिए प्रशासन की चूलें हिला दें, खामोशी को इतिहासकार माफ नहीं करेगा।

 Ex-Governor's call to shake the shackles of administration for Azam Khan

रामपुर के लोगों आज़म खान के लिए प्रशासन की चूलें हिला दो, खामोशी को इतिहासकार माफ नहीं करेगा : डॉक्टर अज़ीज़ कुरैशी, पूर्व राज्यपाल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड व मिज़ोरम

भोपाल, 23 जुलाई 2021. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड व मिज़ोरम के पूर्व राज्यपाल डॉक्टर अज़ीज़ कुरैशी (Dr. Aziz Qureshi, former Governor of Uttar Pradesh and Uttarakhand and Mizoram) ने रामपुर (उत्तर प्रदेश) के लोगों का आव्हन किया है कि वे आज़म खान के लिए प्रशासन की चूलें हिला दें, खामोशी को इतिहासकार माफ नहीं करेगा।

सपा प्रवक्ता अमीक जामेई द्वारा जारी डॉक्टर अज़ीज़ कुरैशी के बयान में उन्होंने कहा है कि अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के एक क़ददावर और बड़े नेता माननीय श्री आज़म खान के फोटो वायरल किए गए हैं जिसमे उन्हें दोबारा सीतापुर जेल से लखनऊ के किसी बड़े हॉस्पिटल में ले जाते हुए दिखाया गया है।

उन्होंने कहा कि, आम जनता का ये ख्याल है कि उत्तर प्रदेश सरकार जान बूझ कर आज़म खान की हत्या करने की साजिश और उपाय कर रही है... शायद उनके नेतृत्व से योगी सरकार इतनी डरी, सहमी और खौफज़दा है कि वह जनता के दरबार में उनका मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए वो इस कांटे को अपने रास्ते से निकाल कर अलग करना चाहती है।

श्री कुरैशी ने कहा कि दुनिया का इतिहास गवाह है कि यहां ज़ालिमो, क़दज़ाको, इंसानों का नरसंहार करने वालों और उनका ख़ून पीने वालों, अत्याचारियों और इंसानों का गोश्त खाने वालों का शासन भी रहा है लेकिन इतना अत्याचार, ज़ुल्म और अन्याय शायद आदमखोरों और राक्षसों के शासनकाल में भी नहीं हुआ जो आज आज़म खान के साथ किया जा रहा है।

पूर्व राज्यपाल ने कहा कि यह आजम खां की हत्या की खुली और सोची समझी साज़िश है। आम व्यक्ति का मानना है, अगर योगी आदित्यानाथ की सरकार में मानवता की एक भी सोच होती तो उसे चाहिए था कि आज़म खान को उनकी गंभीर बीमारी के कारण बिना किसी शर्त के रिहा कर दे या अदालत से उनकी जमानत होने पर उसका घोर विरोध न करे... परंतु ये तो मानवता के सिद्धांत मानने वालों का रास्ता है इंसानी ख़ून पीने वाले राक्षसों का नहीं।

श्री कुरैशी ने कहा कि,

मैं इलाहाबाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से निवेदन करना चाहूंगा के वो स्वयं अपनी मर्ज़ी से मानवीय सिद्धांतों के आधार पर कार्यवाही करें और आज़म खान की जान की हिफाज़त करें।

श्री कुरैशी ने कहा कि शहर रामपुर खुददार, बहादुर, जांबाज और गैरतमंद पठानों का एक तारीखी शहर है, जहां बहुत से लोगों को आज़म खान साहब से सियासी मतभेद हो सकता है लेकिन उनकी  जान बचाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए रामपुर के सूरमा पठान ख़ामोश हैं, ये आश्चर्य की बात है और इतिहास उन्हे कभी माफ नहीं करेगा। रामपुर की आम जनता को बिना किसी धार्मिक या सियासी भेदभाव के रामपुर के प्रशासन की चूलें ढीली कर देनी चाहिए थीं और उसे जड़ बुनियाद से उखाड़ कर फेक देना चाहिए था। रामपुर के नौजवान भविष्य के इतिहासकार को क्या जवाब देंगे, क्या उन्होंने कभी यह सोचा है ?

मैं पूरी मज़बूती के साथ मांग करता हूं कि आज़म खान को तुरंत रिहा किया जाए और उनकी जान और स्वास्थ्य की पूरी-पूरी रक्षा की जाए और उनके इलाज के मुकम्मल इंतेज़ामात कराए जाएं।

बता दें कि आजम खां के साथ उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के सुलूक को लेकर चौतरफा निंदा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग इसके लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी निंदा कर रहे हैं और आरोप लगाए जा रहे हैं कि आजम खां को सबक सिखाने के लिए सपा और भाजपा अंदरखाने एक हो गए हैं। हालांकि तमाम सपा नेता दावा करते हुए बताए जा रहे हैं कि आजम खां का इलाज अखिलेश यादव की देखरेख में कराया जा रहा है।

अगला आर्टिकल