If there is a God why does he not eradicate corona : Justice Markandey Katju
Advertisment
नई दिल्ली, 13 अप्रैल 2020. अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए पहचाने जाने वाले उच्चतम न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने पूछा है कि अगर ईश्वर है तो वह कोरोना क्यों नहीं मिटाता?
जस्टिस काटजू ने ट्वीट किया,
“अगर कोई ईश्वर है तो वह कोरोना क्यों नहीं मिटाता?”
Advertisment
इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा था,
“अगर कोई ईश्वर है, तो वह कोरोना को दफा हो जाने के लिए क्यों नहीं कहता है?