दिल्ली में स्थिति गंभीर, कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए, 39 की मौत

hastakshep
10 Apr 2021
दिल्ली में स्थिति गंभीर, कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए, 39 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार को 8,521 नए कोविड मामले सामने आए हैं

Situation critical in Delhi, 8,521 new cases of corona reported, 39 dead

In the national capital Delhi, 8,521 new COVID cases have been reported on Friday during the last 24 hours.

नई दिल्ली, 10 अपैल 2021 । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली) में पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार को 8,521 नए कोविड मामले सामने आए हैं। महामारी की शुरूआत के बाद से दिल्ली में यह एक ही दिन में सामने आए मामलों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

पिछले साल 11 नवंबर को दिल्ली में एक ही दिन में यानी कुल 24 घंटों के दौरान 8,593 रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए थे।

दिल्ली में दैनिक तौर पर पॉजिटिविटी रेट 7.79 प्रतिशत दर्ज की गई है। फिलहाल यहां सक्रिय (एक्टिव) मामलों की संख्या 26,631 हैं, जिनमें से 13,188 अपने घरों में ही आइसोलेशन में हैं।

इस बीच दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज एलएनजेपी का दौरा किया। इस दौरान एलएनजेपी अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

दिल्ली में लॉकडाउन की योजना नहीं | No lockdown planned in Delhi

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन की योजना नहीं बना रही है। हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि सरकार आने वाले दिनों में कुछ और प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है।

शुक्रवार को 39 और मौतों के साथ दिल्ली में कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 11,196 हो गया है।

यहां 109,398 और नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें 70,403 आरटी-पीसीआर और 38,995 रैपिड एंटीजन टेस्ट रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिंता की बात यह है कि यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कम से कम 20 डॉक्टर और छह एमबीबीएस छात्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोविड-19 मामलों में भारी वृद्धि के बीच, दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेशों तक बंद करने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण, सभी सरकारी और निजी स्कूल के साथ ही सभी प्रकार की कक्षाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

अगला आर्टिकल