इंडिया अगेंस्ट कोरोना ने आजमगढ़ के लिए मास्क, पीपीई किट और सोशलिस्ट पार्टी ने संजरपुर को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया

hastakshep
22 May 2021
इंडिया अगेंस्ट कोरोना ने आजमगढ़ के लिए मास्क, पीपीई किट और सोशलिस्ट पार्टी ने संजरपुर को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया

India Against Corona provided masks, PPE kits for Azamgarh, and Socialist Party provided oxygen concentrator to Sanjarpur

आजमगढ़, 22 मई 2021. कोरोना महामारी में राजीव यादव के प्रयास से इंडिया अगेंस्ट कोरोना और सोशलिस्ट पार्टी ने मास्क, पीपीई किट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवाएं और अन्य चिकिसीय उपकरण आजमगढ़ भेजा.

सामाजिक संगठन कारवां के विनोद यादव ने बताया कि गुफरान सिद्धिकी और मोहित राज इंडिया अगेंस्ट कोरोना के सहयोग से मास्क और पीपीई किट आजमगढ़ भेजी गई है. मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित सोशलिस्ट पार्टी के उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय द्वारा ऑक्सीजन कंसांट्रेटर, दवाएं और अन्य चिकित्सीय उपकरण संजरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता मसीहुद्दीन संजरी को सौंपा गया है.

पीपुल्स एलायंस के बांकेलाल यादव ने बताया कि इंडिया अगेंस्ट कोरोना और सोशलिस्ट पार्टी की टेलीमेडिसिन प्रक्रिया से जुड़ कर ऐसे व्यक्ति जिनमें सिमटेम पाया जा रहा है उनको चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है. गांव में बढ़ते कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए लोगों को मास्क, दवाएं और सेनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जायेगा.

अगला आर्टिकल