कोरोना के बढ़ते मामले : भारत बना विश्व गुरु, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

hastakshep
15 Apr 2021
कोरोना के बढ़ते मामले : भारत बना विश्व गुरु, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

India becomes Vishwa guru in rising corona cases, Rahul Gandhi attacks Modi government

नई दिल्ली, 15 अप्रैल 2021. देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामलों के बाद जहां सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है, वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी को राहुल गांधी ने सरकार पर लेकर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,

"ना टेस्ट है, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर है, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम केयर्स?"

एक दिन में दो लाख के पार मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में गुरुवार को 2,00,739 मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। नये मामलों के साथ कुल मामले 1,40,74,564 हो गये हैं।

भारत में गुरुवार को 1,038 नई मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिसके बाद देश में कुल मृत्यु का आंकड़ा 1,73,123 हो गया है।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1382561051619819520

अगला आर्टिकल