Indira Gandhi met gangster Karim Lala? Sanjay Raut slams dock media on his statement
नई दिल्ली, 16 जनवरी 2020. शिवसेना सांसद व प्रवक्ता संजय राऊत ने अपने बयान, कि इंदिरा गांधी गैंगस्टर करीम लाला से मिली थीं, पर विवाद होने पर गोदी मीडिया को लताड़ लगाते हुए कहा है कि जो लोग मुंबई का इतिहास नहीं जानते हैं, वह उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंबई में पुराने डॉन करीम लाला से मिली थीं।
राउत ने लोकमत मीडिया समूह के पुरस्कार समारोह के दौरान एक इंटरव्यू में यह दावा किया था। बता दें कि करीम लाला, मस्तान मिर्जा उर्फ हाजी मस्तान और वरदराजन मुदलियार मुंबई के शीर्ष माफिया सरगनाओं में थे जो 1960 से लेकर अस्सी के दशक तक सक्रिय रहे।
इस वक्तव्य पर विवाद बढ़ने पर राऊत ने दो ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा,
“करीम लाला पठान समुदाय के नेता थे, उन्होंने ‘पख्तून-ए-हिंद’ नामक एक संगठन का नेतृत्व किया। पठान समुदाय के नेता की यह क्षमता थी कि वह इंदिरा गांधी सहित कई शीर्ष नेताओं से मिले।
हालांकि, जो लोग मुंबई का इतिहास नहीं जानते हैं, मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।“
दूसरे ट्वीट में उन्होंने आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी और राजीव सातव को टैग करते हुए लिखा,
“इंदिरा गांधी, जिन्होंने लोहे की मुट्ठी के साथ फैसले लिए, की लौह महिला के रूप में प्रशंसा करने से मैं कभी पीछे नहीं हटा।
हैरानी की बात यह है कि जो इंदिराजी का इतिहास नहीं जानते हैं वे चिल्ला रहे हैं।
@AUThackeray
@RahulGandhi
@SATAVRAJEEV
@”
अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वो इंदिरा गांधी का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, ‘जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का हमेशा सम्मान रहा है.’
संजय राउत ने सफाई पेश करते हुए कहा, ‘मैंने हमेशा इंदिरा गांधी, पंडित नेहरू, राजीव गांधी और गांधी परिवार के प्रति जो सम्मान दिखाया, वह विपक्ष में होने के बावजूद किसी ने नहीं किया. जब भी लोगों ने इंदिरा गांधी पर निशाना साधा है, मैं उनके लिए खड़ा हुआ हूं.’
इसके पहले कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट किया,
‘इंदिरा गांधी एक देशभक्त थीं. संजय राउत अपना बयान वापस लें।’
राउत के बयान पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
‘बेहतर होगा कि शिवसेना के मिस्टर शायर दूसरों की हल्की-फुल्की शायरी सुनाकर महाराष्ट्र का मनोरंजन करते रहें.’ उन्होंने मिस्टर शायर शब्द का इस्तेमाल संजय राउत के लिए किया।‘
Kareem Lala was leader of Pathan community, he led an organisation called ‘Pakhtun-e-Hind’. It was in this capacity of the leader of Pathan community that he met several top leaders including Indira Gandhi
However, those who do not the history of Mumbai, r twisting my statement— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 16, 2020
I have never shied away from praising Indira Gandhi as an iron lady who took decisions with iron fist. Surprisingly those who do not history of Indiraji are shouting on top of the voice. @AUThackeray@RahulGandhi @SATAVRAJEEV @
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 16, 2020
Indira ji was a true patriot who never compromised on India’s national security.
As former @INCMumbai President, I demand that @rautsanjay61 ji withdraws his ill-informed statement.
Political leaders must show restraint before distorting the legacies of deceased Prime Ministers
— Milind Deora मिलिंद देवरा (@milinddeora) January 16, 2020
बेहतर होगा कि शिवसेना के मि.शायर दूसरों की हल्की-फुल्की शायरी सुनाकर महाराष्ट्र का मनोरंजन करते रहें।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के खिलाफ दुष्प्रचार करेंगे तो उन्हें पछताना पड़ेगा।
कल उन्होंने इदिराजी के बारे में जो बयान दिया है वो वापस ले लें।— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) January 16, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें
One thought on “गैंगस्टर करीम लाला से मिली थीं इंदिरा गांधी ? संजय राऊत ने अपने बयान पर गोदी मीडिया को लताड़ा”