Investigation of corruption in Ayodhya land purchase should be done by a high level team under the supervision of Supreme Court: CPI(ML)
Advertisment
लखनऊ, 23 दिसंबर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की राज्य इकाई ने कहा है कि योगी सरकार अयोध्या में भूमि खरीद में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की जांच का नाटक कर रही है।
Advertisment
पार्टी ने कहा है कि भाजपा के नेता और आला नौकरशाह इस भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी में शामिल हैं। इसकी जांच विशेष सचिव स्तर के अपने एक अधिकारी को देकर दरअसल प्रदेश सरकार जांच का दिखावा कर रही है और विधानसभा चुनाव की पूर्व बेला में सच को सामने आने नहीं देना चाहती है।
Advertisment
राज्य सचिव सुधाकर यादव ने गुरुवार को कहा कि नियमों को ठेंगा दिखाकर दलितों की जमीन का वारा-न्यारा किया गया है। इसमें वे लोग शामिल हैं जिन पर नियम-कानून के पालन की जवाबदेही है। ऐसे में इसकी समयबद्ध जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में उच्च स्तरीय टीम द्वारा होनी चाहिए। जांच में दोषी पाए गए व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Advertisment
माले नेता ने कहा कि अयोध्या में यह लगातार दूसरा भूमि घोटाला है। ये दोनों घोटाले एक ऐसी सरकार में हुए हैं, जो भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का ढिंढोरा पिटती है और रामराज्य होने का दम्भ दिखाती है। जबकि भूमि हड़प, भाई-भतीजावाद, नेता-नौकरशाह मिलीभगत सब कुछ सरकार की नाक के नीचे होता रहा और वह बेखबर बनी रही। अगर मीडिया के एक हिस्से ने इस भूमि लूट को उजागर न किया होता, तो इसे 'रेड कारपेट' के नीचे दबा दिया गया होता।