IPF sent letter to News 24 and ABP News for using inappropriate language against Rajesh Sachan
Advertisment
लखनऊ, 29 जनवरी 2022: युवा मंच संयोजक राजेश सचान के बारे में पुलिस प्रशासन के हवाले से न्यूज 24 और एबीपी न्यूज में दिया गया बयान पूरी तौर अमर्यादित और आपत्तिजनक बताते हुए इसके खिलाफ आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. आर. दारापुरी ने दोनों चैनलों के सम्पादकों को पत्र भेजकर अपनी आपत्ति दर्ज की है और उनसे मांग की है कि एकतरफा पुलिस प्रशासन के वक्तव्य को दिखाने की जगह हमारे पक्ष को भी दिखाए और राजेश सचान के लिए प्रयोग की गई अमर्यादित भाषा पर माफी मांगें।
Advertisment
दारापुरी ने पत्र में कहा कि यदि यह नहीं करते तो हमें इसके विरूद्ध नेशनल ब्राडकास्टिंग एसोसिएशन में कार्यवाही करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
Advertisment
पत्र में कहा गया है कि युवा मंच प्रयागराज में युवाओं का लोकप्रिय संगठन है। विगत 4 माह तक प्रदेश में रिक्त 5 लाख पदों को भरने और गरिमामयी रोजगार के लिए प्रयागराज में युवा मंच के बैनर तले शांतिपूर्ण धरना चलाया गया था। लखनऊ में भी विभिन्न युवा संगठनों के साथ मिलकर ईको गार्डन में रोजगार के सवाल पर धरना दिया गया था। आपको अवगत करा दें कि राजेश सचान मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उन्होंने एमए किया है, वह आइसा के छात्रनेता थे। इस समय वह युवा मंच के संयोजक हैं।
Advertisment
युवा मंच ने किसान आंदोलन को सक्रिय समर्थन किया। न यह संगठन किसी एनजीओ से सम्बद्ध है और न ही कही से फंडेड है। राजेश सचान का विगत 25 वर्षों का सामाजिक प्रतिबद्ध जीवन रहा है।