नई दिल्ली, 24 दिसंबर 2019. अपने सांप्रदायिक और विभाजनकारी वक्तव्यों के लिए पहचाने जाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम (Jharkhand Assembly Election Results) आने के बाद सोशल मीडिया पर अपने एक वक्तव्य के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Advertisment
बताया जाता है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में जामताड़ा में एकजनसभा में योगी ने कहा था कि कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो अयोध्या में राम मंदिर कैसे बनेगा ? उनके इसी बयान को लेकर सोशल मीडिया में अब उनकी छीछालेदर हो रही है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुलदीप कादयान ने योगी के बयान की खबर की कटिंग शेयर करते हुए ट्वीट किया,
“इरफान अंसारी ने 38741 वोटो के अंतर से जीत हासिल की। योगी जी अब मंदिर बनेगा या नहीं ?? ??
@myogiadityanath”
Advertisment
इरफान अंसारी ने 38741 वोटो के अंतर से जीत हासिल की। योगी जी अब मंदिर बनेगा या नहीं ?? ?? @myogiadityanath
कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो मंदिर तो नहीं ही बनाएगा न। इसके लिए तो कोई वीरेंद्र मंडल चाहिए ना। जो आप सबके साथ एक-एक शिला लेकर अयोध्या पहुंच सके और भव्य राम मंदिर निर्माण में योगदान दे सके। भाईयों बहनों ये केवल एक मंदिर नहीं है ये भगवान राम की जन्मभूमि में बनने वाला राष्ट्र मंदिर है, जिस पर भारत की आत्मा विराजमान होगी। जो भारत के लोकतंत्र की ताकत का एहसास दुनिया को कराएगा।
अब झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने पर कांग्रेस के इरफान अंसारी न सिर्फ जीत गए हैं बल्कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले चार गुना वोटों से जीते हैं। इरफान अंसारी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में वीरेंद्र मंडल को 9137 वोटों से हराया था और 2019 में 38741 वोटो के अंतर से जीत हासिल की है। लेकिन अपने घटिया बयान के लिए योगी को न शर्म पहले आई थी, न अब आएगी।