/hastakshep-prod/media/post_banners/QW69hwGv2o1gSSQ1iPfR.jpg)
It is deceit and deception that without investigation, treatment, only the lock down will end the corona
यह फरेब और धोखा है कि बिना जांच, इलाज के सिर्फ लॉक डाउन से कोरोना खत्म होगा।
अपनी नाकामी पर पर्दा डालने की बेशर्म कोशिश ने पूरे देश में संक्रमण का खतरा बढ़ाया है। अर्थव्यवस्था तनहा की और आम लोगों के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा कर दिया है।
इस तुगलकी फरमान से देश के लोग कश्मीर, पूर्वोत्तर और आदिवासी भूगोल का दर्द समझ सकते हैं बशर्ते कि इस अंधा युग में दिल और दिमाग सही सलामत हो।
नोटबन्दी का स्वागत करके रोने का अनुभव बहुत पुराना भी नहीं है।
पलाश विश्वास