/hastakshep-prod/media/post_banners/EYHpAOjZsZsNf2SCGJ17.jpg)
/filters:quality(1)/hastakshep-prod/media/post_banners/EYHpAOjZsZsNf2SCGJ17.jpg)
जेएनयू हिंसा 26/11 के मुंबई हमले की तरह : उद्धव ठाकरे
JNU violence like 26/11 Mumbai attack: Uddhav Thackeray
मुंबई, 6 जनवरी 2020. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों और शिक्षकों पर कथित तौर पर एबीवीपी से जुड़े गुंडों के हमले की तुलना 12 साल पहले 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले से की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ठाकरे ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा,
"हमलावरों ने अपने चेहरे क्यों ढंक रखे थे? वे क्यों छिप रहे हैं? मुझे 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की याद आ गई है। वे कायर हैं।"
उन्होंने कहा,
"हिंसा में लिप्त लोगों को बेपर्दा किए जाने की जरूरत है और उनके चेहरे को पूरे देश के सामने बेनकाब किया जाना चाहिए।"