Justice Markandey Katju lashed out at historian Ramachandra Guha
नई दिल्ली, 12 जून 2020. अपने बेलाग बयानों के लिए पहचाने जाने वाले सर्वोच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू (Justice Markandey Katju) ने इतिहासकार रामचंद्र गुहा की जमकर खिंचाई कर दी है।
दरअसल श्री गुहा ने एक ट्वीट किया था –
“गुजरात, हालांकि आर्थिक रूप से उन्नत है, सांस्कृतिक रूप से एक पिछड़ा हुआ प्रांत है … बंगाल इसके विपरीत आर्थिक रूप से पिछड़ा है लेकिन सांस्कृतिक रूप से उन्नत है”।
फिलिप स्प्रैट, 1939 में लेखन।
इस पर जस्टिस काटजू ने अपनी टिप्पणी दी,
“रामचंद्र गुहा एक अगंभीर और अत्यधिक प्रशंसित व्यक्ति हैं, जो कई अन्य लोगों की तरह ‘बौद्धिक’ बनने का दिखावा करते हैं। मुझे नहीं पता कि आप लोग उसे इतना महत्व क्यों देते हैं?”
Leave a Comment