Advertisment

काटजू के इस नए आरोप से रंजन गोगोई की उड़ जाएगी रातों की नींद और दिन का चैन

author-image
hastakshep
24 Jan 2020
New Update
काटजू के इस नए आरोप से रंजन गोगोई की उड़ जाएगी रातों की नींद और दिन का चैन

Justice Markandey Katju

नई दिल्ली, 24 जनवरी 2020. अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू (Justice Markandey Katju, retired judge of the Supreme Court) ने अब सर्वोच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई (Justice Ranjan Gogoi, Retired Chief Justice of India) के ऊपर जो तगड़ा जुबानी वार किया है उससे रंजन गोगोई की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ जाएगा।

Advertisment

दरअसल जस्टिस काटजू ने अपने सत्यापित फेसबुक पेज सीजेआई गोगोई द्वारा यौन उत्पीड़न की खबर पर लिखा था और ट्वीट किया था कि

“अंततः उस महिला कर्मचारी को बहाल कर दिया गया है, जिसका सीजेआई गोगोई द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया और उसके परिवार को प्रताडित किया गया। ऐसा कोई दुर्गुण नहीं था, जो रंजन गोगोई में न हो। और फिर भी यह धूर्त और बदमाशियों का पुंज सीजेआई बन गया। यह हमारी न्यायपालिका के बारे में सब कुछ बताता है।

हरि ओम“

"हस्तक्षेप" ने यह खबर प्रकाशित की थी।

Advertisment

जस्टिस काटजू के इस ट्वीट पर सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड, आर्बिट्रेटर साइबर लॉ विशेषज्ञ, मीडिया कानून, मिक्स वॉयस के संस्थापक व मिक्स वॉयसेस एनजीओ की संस्थापक धृति कपाड़िया (Dhruti M Kapadia) ने सवाल किया, “क्या यह सच था ???”

इस पर जस्टिस काटजू ने उत्तर दिया,

“गोगोई के दामाद तन्मय मेहता से पूछें कि सगाई करने से पहले उनकी आय क्या थी और बाद में क्या हो गयी? गोगोई के संबंधी न्यायमूर्ति वाल्मीकि मेहता के स्थानांतरण की सिफारिश कैसे रद्द हो गई? जस्टिस नंदराजोग को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत करने की सिफारिश क्यों रद्द की गई?”

Advertisment

जस्टिस काटजू के इन ताबड़तोड़ हमलों से जस्टिस रंजन गोगोई की मुश्किले बढ़ सकती हैं अगर सरकार ईमानदारी से कार्रवाई करे।

 

Advertisment

https://www.hastakshep.com/why-did-the-former-sc-judge-say-the-former-cji-gogoi-a-crook/

Advertisment
सदस्यता लें