नई दिल्ली, 4 फरवरी 2020. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसाद वरिष्ठ नेता अनंत हेगड़े द्वारा महात्मा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की निंदा की है और सवाल किया है कि भगवा पार्टी को यह बताना चाहिए कि वह गांधी की विचारधारा के साथ है या गोडसे की विचारधारा के साथ।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा नेता द्वारा महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ट्वीट किया,
“राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के समय किए गए सत्याग्रह को भाजपा सांसद द्वारा ड्रामा बताना बेहद आपत्तिजनक, बेहद निंदनीय है।”
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा,
“भाजपा नेतृत्व यदि पूर्व में ही बापू के हत्यारे गोडसे को दो-दो बार देशभक्त बताने वाली भाजपा सांसद पर दिखावटी कार्रवाई के बजाए, कड़ी कार्रवाई कर देता तो शायद आज गांधी जी के बारे में इस तरह कहने की किसी में हिम्मत नहीं होती।”
उन्होंने भाजपा से पूछा कि वह बताए कि उसकी विचारधारा क्या है। उन्होंने कहा,
“अब समय आ गया है कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि वह किस विचारधारा के साथ है, गांधी की या गोडसे की?”
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के समय किये गये सत्याग्रह को भाजपा सांसद द्वारा ड्रामा बताना बेहद आपत्तिजनक , बेहद निंदनीय।
1/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 4, 2020
भाजपा नेतृत्व यदि पूर्व में ही बापू के हत्यारे गोडसे को दो-दो बार देशभक्त बताने वाली भाजपा सांसद पर दिखावटी कार्यवाही की बजाय , कड़ी कार्यवाही कर देता तो शायद आज गांधी जी के बारे में इस तरह कहने की किसी में हिम्मत ना होती।
2/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 4, 2020
अब समय आ गया है कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिये कि वो किस विचारधारा के साथ है गांधी की या गोडसे की ?
3/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 4, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें