नई दिल्ली, 20 जून 2020. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Former President of JNU Students' Union; Author- 'From Bihar to Tihar') ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।
Advertisment
कन्हैया कुमार ने अपने सत्यापित ट्विटर एकाउन्ट पर लिखा,
"घर में घुसकर मारूंगा" कहकर सत्ता में आने वाला हमारे 20 जवानों की शहादत के बाद कह रहा है कि "घर में कोई घुसा ही नहीं"
ये फेंकू ही नहीं, फट्टू भी है।
Advertisment
इससे पहले 17 जून को भी कन्हैया ने ट्वीट किया था,
“डंका नहीं बज रहा था, ढ़ोल फट रहा था।
जिसे सौंपी हिन्द की ज़िम्मेदारी, वो झूठ बोलकर देश को ठग रहा था।”
Advertisment
"घर में घुसकर मारूंगा" कहकर सत्ता में आने वाला हमारे 20 जवानों की शहादत के बाद कह रहा है कि "घर में कोई घुसा ही नहीं"