/hastakshep-prod/media/post_banners/4SSwzlUv5buIjd6iBY6o.jpg)
Karishma Manandhar : Do artists have to solve all the problems?
कोरोना वायरस पर नेपाली अदाकारा करिश्मा मानन्धर का फूटा गुस्सा
Nepali actress Karisma Manandhar's anger over Corona virus
काठमांडू। कोरोना की महामारी ने विश्व को ही आतंकित कर दिया है। इसके विरुद्ध लड़ने के लिए हरेक देश के कलाकार अपनी अपनी सरकारों को सहयोग कर रहे हैं। बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा सरकार को दी गई मदद के बारे में चारो ओर मीडिया में चर्चा हो रही हैं।
ऐसी अवस्था में नेपाली कलाकारों द्वारा भी सरकार को सहयोग करना चाहिए जैसे समाचार कुछ मीडिया कर्मियों ने बनाये हैं। कुछ ने कलाकारों के मौन होने पर उनकी आलोचना भी की है। इस आलोचना के प्रति अभिनेत्री करिश्मा मानन्धर आग बबूला हो गई हैं। उन्होंने सामाजिक संजाल में एक स्टेटस पोस्ट करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है- "सभी समस्याओंका समाधान कलाकारों को ही करना है!''
करिश्मा ने लिखा है,
''क्या कह रहे हो? क्या सेलिब्रटी को ही सभी समस्याओं का समाधान करना है? तो फिर सरकार का क्या काम? करिश्मा ने क्या हम लोग धुर्मुस-सुन्तली, रवि लामिछाने हैं कहते हुए प्रश्न किया तथा भगवान को ढूंढने का आग्रह भी किया है। घुमा फिराकर उन्होंने कहा कि ऐसी ही परिस्थितियों के लिए हम लोगों ने वोट दिए हैं।''
साभार - रातोपाटी
Topics - Nepali actress Karisma Manandhar,Nepali actress Karisma Manandhar's anger,anger over Corona virus,कोरोना वायरस पर नेपाली अदाकारा करिश्मा मानन्धर,Karishma Manandhar news in Hindi, Nepal news in Hindi,