Kejriwal thanks Modi for victory in Punjab
नई दिल्ली, 11 मार्च 2022. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आप की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है।
दरअसल पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बधाई मिलने पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार रात को ट्वीट करके आम आदमी पार्टी को बधाई दी थी। मोदी ने ट्वीट किया था, पंजाब चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी को मेरी ओर से बधाई। पंजाब के कल्याण के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का मैं आश्वासन देता हूं।
प्रधानमंत्री ने इस ट्वीट के इसी ट्वीट प्रतिक्रिया में केजरीवाल ने जवाब में कहा, धन्यवाद सर।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें