Advertisment

आज से शुरू होगा खजुराहो नृत्य समारोह, उषा ठाकुर करेंगी शुभारंभ

author-image
hastakshep
20 Feb 2021
आज से शुरू होगा खजुराहो नृत्य समारोह, उषा ठाकुर करेंगी शुभारंभ

Advertisment

Khajuraho Dance Festival 2021 | khajuraho dance festival 2021 dates

Advertisment

भोपाल/छतरपुर, 20 फरवरी 2021. मध्य प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल (International Tourist Places of Madhya Pradesh) खजुराहो का नृत्य समारोह शनिवार से शुरू हो रहा है। यह 47 वां आयोजन है। इस समारोह का संस्कृति, पर्यटन और अध्यात्म मंत्री ऊषा ठाकुर शुभारंभ करेंगी। खजुराहो में भारतीय शास्त्रीय नृत्य परंपरा की विधाओं पर आधारित यह समारोह 20 से 26 फरवरी तक चलेगा।

Advertisment

खजुराहो नृत्य समारोह की विशेषता | Features of Khajuraho Dance Festival

Advertisment

इस बार के खजुराहो नृत्य समारोह की खासियत यह है कि 44 वर्ष बाद यह समारोह एक बार फिर पश्चिमी मंदिर समूह के मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा। इससे दर्शकों को मंदिर की आभा के बीच कलाकारों के नृत्य देखने का मौका मिलेगा।

Advertisment

प्रतिदिन शाम सात बजे से शुरू होगा खजुराहो नृत्य समारोह

Advertisment

बताया गया है कि खजुराहो नृत्य समारोह प्रतिदिन शाम सात बजे से शुरू होगा। इसमें प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ गीता चन्द्रन एवं उनके समूह द्वारा भरतनाट्यम और दीपक महाराज द्वारा कथक की प्रस्तुति से होगा। दूसरे दिन 21 फरवरी का आकर्षण ऐश्वर्या वारियर द्वारा मोहिनीअट्टम, मीरनन्दा बारठाकुर, उत्पला हुकइ, अलिगुंजन कलिता मुदियार और चंद्रानी कलिता ओझा द्वारा सत्रिया -कथक युगल और अरूणा मोहंती एवं साथी कलाकार ओडिसी समूह नृत्य होगा।

Advertisment

समारोह के तीसरे दिन 22 फरवरी को सौरव-गौरव मिश्रा द्वारा कथक युगल, पियाल भट्टाचार्य एवं साथी द्वारा मार्ग नाट्य और सुलग्ना बैनर्जी एवं राजदीप बैनर्जी द्वारा कथक-भरतनाट्यम युगल की प्रस्तुति दी जाएगी।

समारोह के चौथे दिन 23 फरवरी को विनोद केविन बच्चन एवं वृन्दा चड्ढा द्वारा ओडिसी युगल, अनीता शर्मा एवं साथी द्वारा सत्रिया समूह और प्रिया श्रीवास्तव द्वारा कथक नृत्य होगा।

आयोजन के पांचवे दिन 24 फरवरी को पूर्णाश्री राउत द्वारा ओडिसी, अविजीत दास द्वारा कुचिपुड़ी और भारती शिवाजी एवं साथी कलाकार द्वारा मोहिनीअट्टम समूह नृत्य प्रस्तुत करेंगे। छठवें दिन 25 फरवरी को मैत्रेयी पहाड़ी एवं साथी कलाकार द्वारा कथक समूह, सत्यनारायण राजू द्वारा भरतनाट्यम, अयाना मुखर्जी एवं प्रशांत कालिया कुचिपुड़ी-छाऊ युगल नृत्य आकर्षण होगा। समारोह के अंतिम दिवस 26 फरवरी को जवाहरलाल नेहरू मणिपुर डांस अकादमी द्वारा मणिपुरी समूह, आर्या नंदे ओडिसी और पूर्णिमा अशोक एवं साथी कलाकार भरतनाट्यम समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि खजुराहो में आने वाले कला प्रेमी अपनी रुचि अनुसार पर्यटन और साहसिक गतिविधियों में भी भाग ले सकेंगे। सात दिवसीय इस आयोजन के दौरान पर्यटकों के लिए पन्ना में बेयर वैल्यू, अरुआ कैंपसाइट, आर्यन कैंप (मंडला) और खजुराहो में वीर कैंपिंग फार्म में नाइट कैंपिंग, पश्चिम समूह के मंदिरों से पूर्वी समूह के मंदिरों तक ई- बाइक टूर, ओल्ड खजुराहो और लांगुआ का विलेज टूर के साथ कुटनी डैम में जल क्रीड़ा गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी।

World-famous Khajuraho Dance Festival begins today in Madhya Pradesh

Advertisment
सदस्यता लें