लॉर्ड्स में टेस्ट शतक को केएल राहुल ने बताया बहुत खास

hastakshep
14 Aug 2021

KL Rahul called the Test century at Lord's very special

मुंबई 14 अगस्त  2021(न्यूज हेल्पलाइन). भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (Indian opener KL Rahul) ने लॉर्ड्स में 129 रन की अपनी पारी को 'बहुत, बहुत खास' करार दिया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आज पोस्ट किए गए एक वीडियो चैट में अपने सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा से बात करते हुए, राहुल ने शर्मा द्वारा 'मैन ऑफ द ऑवर' करार दिया

उन्होंने इस बारे में भी बात की कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी को कैसा महसूस किया।

राहुल ने कहा यह बहुत, बहुत खास है। इसलिए नहीं कि लॉर्ड्स में यह शतक था, जो उत्साह और आनंद को बढ़ाता है। मैं पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट से दूर हूं। मैं टेस्ट क्रिकेटर बनना चाहता हूं और टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं इसी पीढ़ी में पला-बढ़ा हूं। मेरे पिता को टेस्ट क्रिकेट बहुत पसंद है। मेरे कोच हमेशा चाहते थे कि मैं टेस्ट क्रिकेटर बनूं। मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना चाहता था।

राहुल और शर्मा ने दूसरे टेस्ट में 126 रनों की शुरुआती साझेदारी की। शर्मा 83 रन पर आउट होने के बाद शतक से चूक गए

लेकिन राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक बनाया।

अगला आर्टिकल