Advertisment

जानिए महिलाओं में कैल्शियम की कमी आम समस्या क्यों बनती जा रही है

author-image
hastakshep
25 Jun 2022
सावधान ! चीन और थाईलैंड में नए खतरनाक कोरोना वायरस का पता चला, डब्ल्यूएचओ ने सतर्क किया

Advertisment

भारत की महिलाओं में कैल्शियम की कमी

Advertisment

नई दिल्ली, 25 जून 2022. विगत दिनों एक अध्ययन में बताया गया था कि भारत की महिलाओं में कैल्शियम की कमी (Calcium deficiency in Indian women) एक आम समस्या बनती जा रही है। यह खानपान की बदलती आदतों के कारण हो रहा है। पिछले कुछ दशकों में विशेष रूप से शहरी महिलाओं में भोजन संबंधी आदतों में बड़ा बदलाव आया है।

Advertisment

कैल्शियम की कमी कैसे पूरी करें?

Advertisment

देशबन्धु की एक पुरानी खबर के मुताबिक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association आईएमए) के अनुसार लोग प्रसंस्कृत और डिब्बाबंद खाद्य पदार्थो पर तेजी से निर्भर होते जा रहे हैं, जिस कारण शरीर को संपूर्ण आहार नहीं मिल पा रहा है। विशेषज्ञों की सलाह है कि कैल्शियम की मात्रा आहार से लेनी चाहिए न कि सप्लीमेंट से।

Advertisment

आंकड़ों के मुताबिक, 14 से 17 साल आयु वर्ग की लगभग 20 प्रतिशत किशोरियों में कैल्शियम की कमी (Calcium deficiency in adolescent girls) पाई गई है।

Advertisment

हमारी हड्डियों की अच्छी सेहत के लिए कैल्शियम सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व क्यों होता है?

Advertisment

समाचार के मुताबिक हमारी हड्डियों का 70 प्रतिशत हिस्सा कैल्शियम फॉस्फेट (calcium phosphate) से बना होता है। यही कारण है कि कैल्शियम हमारी हड्डियों की अच्छी सेहत के लिए सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होता है।

महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अधिक कैल्शियम की आवश्यकता होती है क्योंकि वे उम्र के साथ हड्डियों की समस्याओं से अधिक जूझती हैं।

विटामिन डी की कमी वाले लोगों में अधिक होती है कैल्शियम की कमी की आशंका

आईएमए के तत्कालीन अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. के.के. अग्रवाल के मुताबिक, "कैल्शियम के अच्छे से अवशोषण के लिए हमारे शरीर को विटामिन डी की आवश्यकता होती है। विटामिन डी की कमी वाले लोगों में, कैल्शियम की कमी की आशंका अधिक होती है, भले ही वे कैल्शियम का भरपूर सेवन कर रहे हों। इसका कारण यह है कि शरीर आपके भोजन से कैल्शियम को अवशोषित करने में असमर्थ है।"

कैल्शियम की कमी से क्या समस्याएं हो सकती हैं?

उन्होंने कहा कि विटामिन-डी रक्त में कैल्शियम की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार है। विटामिन-डी का पर्याप्त सेवन कैल्शियम अवशोषण को बेहतर बनाने के साथ-साथ, हड्डियों की क्षति कम करता है। फ्रैक्चर का खतरा कम करता है और ऑस्टियोपोरोसिस (osteoporosis) रोग होने से रोकता है। कैल्शियम की कमी से कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे रक्त के थक्के बनना, रक्तचाप और हृदय की धड़कन बढ़ना, बच्चों में धीमा विकास, और कमजोरी व थकान।

वृद्ध महिलाओं की तुलना में युवतियों को कैल्शियम की ज्यादा जरूरत होती है।

कैल्शियम की बात करें तो, 9 से 18 साल आयु वर्ग की लड़कियों को 1300 मिलीग्राम कैल्शियम की जरूरत होती है, जबकि 19 से 50 साल की महिलाओं को 1000 मिलीग्राम कैल्शियम की जरूरत होती है। पचास वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1200 मिलीग्राम की जरूरत होती है।

समाचार के मुताबिक डॉ. अग्रवाल ने बताया, "कई लोग डॉक्टर से सलाह के बिना कभी भी कैल्शियम की खुराक लेने लगते हैं। अगर बताई गई मात्रा में ली जाए तो यह अतिरिक्त कैल्शियम हृदय की सेहत के लिए ठीक है। हालांकि, आहार से मिलने वाले कैल्शियम पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए।"

कैल्शियम की मात्रा बढ़ाने के टिप्स (Tips to increase calcium intake)

  • हर दिन कैल्शियम से समृद्ध आहार लेना चाहिए;

  • अपने शरीर का भार बढ़ाये बिना कैल्शियम की मात्रा सही रखने के लिए वसा-रहित दूध पीना चाहिए;

  • अन्य डेयरी उत्पादों में भी कैल्शियम होता है, जैसे कि दही और पनीर, लेकिन कम वसा वाली चीजों का ही चयन करें;

  • पत्तेदार साग-सब्जियों का अधिक सेवन करें।

Know why calcium deficiency is becoming a common problem in women

Advertisment
सदस्यता लें