लखनऊ, 19 अगस्त 2021. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Uttar Pradesh Congress President Ajay Kumar Lallu) ने बुधवार को विधानसभा मे पेश किये गये अनुपूरक बजट को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि रोजगार छीनने वाली सरकार युवाओं को डिजिटली रूप से मजबूत करने की बात कर भ्रमित कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अनूपूरक बजट समाज के किसी वर्ग किसी तरह की राहत देने वाला नहीं है। महंगाई के मुद्दे पर इस बजट में किसी तरह की राहत नहीं है।
उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर सरकार सब्जबाग दिखाने के बजाय अनुपूरक बजट में रोजगार, महंगाई से निजात दिलाने के क्रम में कोई अच्छा काम करती, महिला उत्पीड़न की रोकथाम के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था के लिये धन के साथ डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ की भर्तियां के लिये बजट आवंटित करती। गन्ना किसानों,किसानों को मिल रही महंगी बिजली पर राहत देने का प्रवधान करती। योगी सरकार के इस अनुपूरक बजट से समाज के सभी वर्ग को निराशा हाथ लगी है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि निराशाजनक बजट से लोगों का कोई भला नहीं होगा क्योंकि इसमें बुनियादी सुविधाओं से लेकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिये कुछ भी अच्छा नहीं है।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें