नई दिल्ली, 11 मार्च 2023. नई दिल्ली में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास सहित 15 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के एक दिन बाद, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके द्वारा भेजे गए ईडी ने उनकी गर्भवती बहू को जबरन 15 घंटे तक बैठने को मजबूर किया।
बता दें कि शुक्रवार को ईडी ने तेजस्वी यादव के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी आवास पर छापेमारी की, जहां वह अपनी पत्नी राजश्री के साथ रहते हैं, जो गर्भवती हैं। छापेमारी के दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया-
“हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है। हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है। क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?”
उन्होंने आगे ट्वीट किया –
“संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।”
Lalu Prasad Yadav's allegation, ED made his pregnant daughter-in-law sit for 15 hours