/hastakshep-prod/media/post_banners/bPqisdntWgSFgaeiCnOb.jpg)
05 मार्च 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
नैनो यूरिया के बाद, नैनो डीएपी को मंजूरी मिली
भारत सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डीएपी को भी मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यह निर्णय हमारे किसान भाइयों एवं बहनों के जीवन को और आसान बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
जन औषधि दिवस के पांचवें दिन देश भर में जन आरोग्य मेला और विरासत पद यात्राएं आयोजित
जन औषधि दिवस, 2023 के पांचवें दिन आज पूरे देश में 'जन औषधि-जन आरोग्य मेला' (स्वास्थ्य शिविर) और विरासत पद यात्रा (हेल्थ वॉक विरासत के साथ) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशाल स्तर पर 34 विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। देश भर में 1000 जन औषधि केंद्रों में इसी तरह के छोटे स्तर के स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए गए। इन शिविरों के दौरान चिकित्सा परामर्श, पैथ लैब की सुविधा और आहार संबंधी परामर्श लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराए गए। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत आयोजित आरोग्य मेलों से 10,000 से अधिक नागरिक सीधे लाभान्वित हुए।
6 मार्च, 2023 को 'स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान' पर पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 6 मार्च, 2023 को सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान' पर पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित करेंगे। यह केंद्रीय बजट में घोषित पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर अंतर्दृष्टि, विचारों और सुझावों को प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की श्रृंखला का एक हिस्सा है।
एशियानेट पर छापे को लेकर पूरे केरल में विरोध
केरल में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने रविवार को कोझिकोड स्थित एशियानेट स्टूडियो में पुलिस छापे को 'असहिष्णुता का उदाहरण' करार दिया, राजनीतिक नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया संगठनों ने सरकार की कार्रवाई की निंदा की।
पहला श्रम20 सम्मेलन 19 से 20 मार्च के बीच पंजाब के अमृतसर में होगा
जी20 सम्मेलन के तहत देश के अलग अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पहला श्रम20 (एल20) सम्मेलन 19 से 20 मार्च 2023 के दौरान पंजाब के अमृतसर में आयोजित होगा। दरअसल एल20, जी20 के तहत विभिन्न सहभागिता समूहों में से एक है।
कोलकाता में एडेनोवायरस से 4 और बच्चों की मौत
पश्चिम बंगाल में एडेनोवायरस का खतरा और बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले छह घंटों में कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती चार और बच्चों की मौत हो गई है। नौ दिनों में बच्चों की मौत का आंकड़ा अब 40 हो गया है।
तेलंगाना में बंदरों के हमले में 70 वर्षीय महिला की मौत
तेलंगाना में 20 से ज्यादा बंदरों के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता की पहचान कामारेड्डी जिले के रामारेड्डी गांव के 70 वर्षीय चतराबोइना नरसाव्वा के रूप में हुई है।
जम्मू-कश्मीर में कम तीव्रता का भूकंप
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया।
प्रवासी मजदूरों पर हमले की अफवाह को लेकर तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष पर केस दर्ज
तमिलनाडु पुलिस ने रविवार को राज्य में उत्तर भारत के प्रवासी कामगारों पर हमले के बारे में अफवाह फैलाने के बाद कथित तौर पर हिंसा भड़काने और दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए राज्य के भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई पर मामला दर्ज किया।
स्पैनिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल टोलेडो : प्रमोद भगत को एकल में रजत, मिश्रित युगल में कांस्य मिला
भारतीय शटलर प्रमोद भगत को एकल एसएल3 श्रेणी में रजत से संतोष करना पड़ा, जब वह स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल टोलेडो 2023 के फाइनल में इंग्लैंड के डेनियल बेथेल से हार गए।
हॉकी इंडिया सीनियर इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल: आरएसपीबी ने अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्टस नियंत्रण बोर्ड को हराया
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड और पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने अपने-अपने मैच जीतकर तीसरे हॉकी इंडिया सीनियर मेन इंटर विभाग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाई।