/hastakshep-prod/media/post_banners/gMEOv2k5UKFzgmo9zItg.jpg)
14 मार्च 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
370 हटने के बाद से जम्मू कश्मीर में बढ़े मानवाधिकार उल्लंघन के मामले
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) द्वारा प्रदान की गई सूचना के अनुसार 1 अक्टूबर, 2019 से दिसंबर 2022 तक एनएचआरसी में जम्मू और कश्मीर राज्य से संबंधित कुल 1164 मामले पंजीकृत किए गए हैं। वहीं अक्टूबर 2019 तक 765 शिकायतें आयोग के समक्ष लंबित थीं।
भारतीय राजस्व सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक कार्यकारी अभियंताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
भारतीय राजस्व सेवा के 76वें बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (2020 और 2021 बैच) के सहायक कार्यकारी अभियंताओं ने आज (14 मार्च, 2023) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।
भाजपा के हंगामे के चलते फिर लोक सभा की कार्यवाही, सदन बुधवार तक स्थगित
राहुल गांधी की माफी की मांग को लेकर संसद में लगातार दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी घमासान और नारेबाजी के कारण लोक सभा की कार्यवाही को पहले 2 बजे तक के लिए और फिर दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा।
भारतीय युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ दिल्ली में राजभवन का घेराव किया
भारतीय युवा कांग्रेस ने आज मोदी सरकार की जनविरोधी मित्रता के खिलाफ दिल्ली में राजभवन का घेराव किया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी के नेतृत्व में अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घेराव में हिस्सा लिया। इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि मोदी सरकार के 'मित्रवादी पूंजीवाद' ने देश में आर्थिक संकट के हालात पैदा कर दिए हैं। आम जनता के खून-पसीने की कमाई डूब रही है, लेकिन मोदी खामोश हैं।
समुद्री कुकुंबर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध के खिलाफ तमिलनाडु के मछुआरे दिल्ली में करेंगे विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी के अखिल भारतीय मछुआरा कांग्रेस से संबद्ध मछुआरा संघ अप्रैल में नई दिल्ली में समुद्री कुकुंबर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध के खिलाफ विरोध मार्च निकालेगा।
ओडिशा में 10 साल में हाथियों के हमले में 925 लोगों की मौत
ओडिशा में 2012 से 2022 के बीच हाथियों के हमले में कम से कम 925 लोगों की मौत हुई है। राज्य के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रदीप अमत ने मंगलवार को विधानसभा को यह जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ में 18 लाख पंजीयन प्रमाणपत्र और ड्रायविंग लायसेंस घरों तक पहुंचे
छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग की 'तुंहर सरकार तुंहर द्वार' योजना का लाभ वाहन धारकों को हो रहा है। इसी के चलते लगभग 18 लाख लोगों को इसका न केवल लाभ मिला है, बल्कि स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्रायविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं।
'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' के ऑस्कर जीतने के बाद हाथी शिविर में उमड़ी पर्यटकों की भीड़
शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद मशहूर हुए हाथी 'रघु' और 'अम्मू' को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक तमिलनाडु के थेप्पकाडु हाथी शिविर में आ रहे हैं।
राज्यसभा ने 'आरआरआर' और 'द एलीफेंट व्हिस्पर्स' की टीमों को दी बधाई
राज्यसभा सदस्यों ने मंगलवार को ऑस्कर जीतने पर 'आरआरआर' और 'द एलीफेंट व्हिस्पर्स' की टीमों को बधाई दी।
मप्र में बढ़ रहे हैं मौसमी बीमारी के मरीज
मध्य प्रदेश में मौसमी बीमारी सीजनल इंफ्लूंजा के मरीज तेजी से बढ़ रहे है, इन मरीजों के उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में अलग से इंतजाम किए गए हैं। साथ ही आमजन को सलाह दी जा रही है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। सर्दी, जुकाम और बुखार होने पर आइसोलेशन में रहें।
90 दिनों के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद, आवागमन हुआ प्रभावित
एनएच-48, दिल्ली-जयपुर हाईवे 90 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। रंगपुरी और राजू करी के बीच हाईवे बंद किया गया है, हाईवे बंद होने के कारण एक डायवर्जन प्लान भी बनाया गया है।
बैतूल में हार्वेस्टर नदी में गिरा, एक की मौत और तीन घायल
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में तेज रफ्तार से जा रहा हार्वेस्टर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए माचना नदी में जा गिरा। हार्वेस्टर पर सवार सभी चार लोग दब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
आंध्र प्रदेश में मरीज को ले जा रही एंबुलेंस में लगी आग
आंध्र प्रदेश के अमरावती में एक मरीज को ले जा रही एंबुलेंस में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं लपटों के चलते शेड में तंबाकू का स्टॉक नष्ट हो गया, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये बतायी जा रही है।
माइक्रोसॉफ्ट ने एथिकल टीम को बाहर निकाला
माइक्रोसॉफ्ट ने कथित तौर पर एआई संगठन के भीतर पूरी "नैतिकता और समाज" टीम को हालिया छंटनी के एक हिस्से के रूप में बंद कर दिया है, जिसने वैश्विक स्तर पर 10,000 कर्मचारियों को प्रभावित किया है।