/hastakshep-prod/media/post_banners/bPqisdntWgSFgaeiCnOb.jpg)
15 फरवरी 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
गाजियाबाद में सिलेंडर फटा : 4 झुलसे, रसोई में लाइटर जलाते ही हुआ धमाका
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में आज सुबह एक घर में गैस रिसाव के चलते इतनी तेज धमाका हुआ कि घर की दीवार तक क्षतिग्रस्त हो गई और रसोई का सामान घर के बाहर आ गिरा। बताया जाता है कि इस घटना में 4 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए हैं, जिन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
कैबिनेट ने आईटीबीपी की सात नयी बटालियन गठित करने को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-चीन सीमा की सुरक्षा करने वाली भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सात नयी बटालियन और एक क्षेत्रीय हेडक्वार्टर के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग के लिए भारत व चिली के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग के लिए भारत सरकार और चिली की सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है। ये समझौता ज्ञापन कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करता है।
सीबीडीटी ने आकलन वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न फॉर्मों को काफी पहले अधिसूचित किया
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 2023 की अधिसूचना संख्या 04 और 05 (दिनांक 10.02.2023 व 14.02.2023) के माध्यम से आयकर रिटर्न फॉर्म (आईटीआर फॉर्म) को अधिसूचित किया है। ये आईटीआर फॉर्म 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होंगे और आगामी आकलन वर्ष की शुरुआत से रिटर्न जमा करने में सक्षम बनाने के लिए इन्हें काफी पहले ही अधिसूचित कर दिया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि करदाताओं की सुविधा और आईटीआर जमा करने में आसानी के लिए पिछले साल के फॉर्म की तुलना में इस बार कोई विशेष बदलाव नहीं किया गया है। आयकर अधिनियम, 1961 में संशोधनों के कारण जरूरी न्यूनतम परिवर्तन किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4800 करोड़ रुपये के वित्तीय आवंटन के साथ वित्त वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए केंद्र प्रायोजित योजना “वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम” को मंजूरी दी
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए 4800 करोड़ रुपये के वित्तीय आवंटन के साथ केंद्र प्रायोजित योजना “वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम” (वीवीपी) को मंजूरी दे दी है।
उत्तरी सीमा पर ब्लॉकों के गांवों के व्यापक विकास से चिन्हित सीमावर्ती गांव में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। इससे लोगों को सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने मूल स्थानों पर रहने के लिए प्रोत्साहित करने तथा इन गांवों से पलायन रोकने में सहायता मिलेगी, सीमा की सुरक्षा में सुधार होगा।
पंजाब सीएम ने तीन टोल प्लाजा किए बंद
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज तीन टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इन टोल प्लाजा को अकाली-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस की मिलीभगत से जनता को लूटने के मकसद से बनाया गया था।
क्रिप्टोकरेंसी में डील करने वाले मोबाइल ऐप दफ्तरों पर ईडी ने छापे मारे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में दिल्ली, गुरुग्राम (हरियाणा), मुंबई, बेंगलुरु और सलेम (तमिलनाडु) में ऐप-आधारित टोकन के दुरुपयोग से संबंधित एक जांच के संबंध में विभिन्न संस्थाओं द्वारा 'एचपीजेड' और इसी तरह की अन्य एप्लिकेशन्स के नाम से तलाशी अभियान चलाया।
गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद जा रही गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार तेलंगाना के बीबीनगर के पास बुधवार सुबह गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे। हालांकि, इस घटाना में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के पूर्व प्रिसिंपल सेक्रेटरी ईडी ने शिवशंकर को किया गिरफ्तार
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को झटका देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके पूर्व प्रिसिंपल सेक्रेटरी एम. शिवशंकर को केरल बाढ़ राहत में कथित अनियमितताओं से संबंधित धन शोधन निवारण मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
7000 से अधिक परीक्षा केंद्रों और दुनिया के 26 देशों में शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं
देश भर में सीबीएसई की 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। सीबीएसई दसवीं बोर्ड के लिए पहला टेस्ट पेंटिंग का है। वहीं 12वीं कक्षा के लिए 15 फरवरी को पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की हो रही है। बुधवार 15 फरवरी से शुरू हुई 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को समाप्त होंगी।
अमित शाह 6 मोबाइल फॉरेंसिक वाहन जनता को समर्पित करेंगे
सोलह फरवरी को दिल्ली पुलिस का स्थापना दिवस है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं इसी दिन शाह दिल्ली पुलिस में शामिल हो रहे 6 मोबाइल फॉरेंसिक वाहन को भी जनता को समर्पित करेंगे।
अदानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मद्देनजर अदानी समूह की कंपनियों के खिलाफ जांच की मांग करने वाली एक कांग्रेस नेता की याचिका पर विचार करने के लिए आज सहमत हो गया। साथ ही शीर्ष अदालत ने जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और एसबीआई द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों के एफपीओ में भारी मात्रा में सार्वजनिक धन का निवेश करने की भूमिका की जांच करने पर भी सहमति जताई।
खेल बुनियादी ढांचे के निर्माण में 2,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा ओडिशा
ओडिशा के खेल सचिव आर विनील कृष्णा ने कहा है कि ओडिशा खेल के बुनियादी ढांचे के निर्माण में 2,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रहा है, जिसमें शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में 90 इनडोर स्टेडियम शामिल हैं।
आईसीसी रैंकिंग: तीनों प्रारूपों में नंबर वन बना भारत
भारत को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी जीत मिली थी। इस जीत के साथ ही भारत बुधवार को आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया, जिससे वे तीनों प्रारूपों में नंबर 1 बन गया।