/hastakshep-prod/media/post_banners/VzkqpY7nHAxOcIeX8zWa.jpg)
15 मार्च 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
अडानी मुद्दे पर विपक्षी दलों के मार्च को विजय चौक पर रोका गया
अडानी के मुद्दे पर केंद्र को घेरने के लिए आज 17 विपक्षी दलों ने संयुक्त तौर पर संसद भवन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर तक मार्च निकाला लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनको विजय चौक पर ही रोक दिया।
खड़गे का दो टूक, राहुल के माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज साफ कहा कि उनके ब्रिटेन वाले बयान के लिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता।
राज्यसभा की कार्यवाही आज भी पूरी तरह से ठप रही
राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को भी पूरी तरह से ठप रही। बुधवार सुबह 11 बजे राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ की गई लेकिन जल्द ही शोर-शराबे के कारण सभापति को सदन की कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। दोपहर 2 बजे सदन की कार्रवाई पुन प्रारंभ होने पर सभापति की अनुमति से नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे बोलने के लिए खड़े हुए। इस दौरान भाजपा सांसदों ने जबरदस्त नारेबाजी की। सभापति (उपराष्ट्रपति) ने नारे लगा रहे सांसदों से शोर न करने की अपील की, लेकिन सांसदों का शोर शराबा कम नहीं हुआ। अंत में कुछ ही क्षण बाद ही राज्यसभा की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
पांच साल में केंद्र सरकार ने 1827 एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस रद्द किए
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि केंद्र सरकार ने पिछले पांच साल में कानूनों का उल्लंघन करने वाले 1,827 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) का विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) पंजीकरण रद्द कर दिया है।
जज के खिलाफ पोस्टर : कलकत्ता हाईकोर्ट ने जांच में देरी के लिए बंगाल सरकार को फटकार लगाई
कलकत्ता हाईकोर्ट ने जनवरी में कोलकाता में न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा के निवास की दीवारों पर बदनाम पोस्टर चिपकाने वाले लोगों की पहचान करने में कोलकाता पुलिस द्वारा जांच में देरी के लिए बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई।
ओपीएस पर मप्र विधानसभा में हंगामा
मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर सरकार की ओर से आए जवाब पर विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया और सदन से बर्हिगमन भी किया।
विदेशी वकील भी अब कर सकेंगे भारत में कानून की प्रैक्टिस
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने पारस्परिकता के सिद्धांत पर प्रतिबंधित और अच्छी तरह से नियंत्रित और विनियमित तरीके से विदेशी वकीलों और कानूनी फर्मों को देश में अभ्यास करने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की है, जो भारत के वकीलों के लिए पारस्परिक रूप से फायदेमंद होगा।
दिल्ली हाईकोर्ट का निर्णय : महिला का पुरुष के साथ रहना यौन संबंध बनाने की सहमति का आधार नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि किसी महिला के किसी पुरुष के साथ रहने के सहमति का यह मतलब नहीं निकाला जा सकता कि वह उसके साथ यौन संबंध बनाने के लिए तैयार है।
राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर नया हमला, कहा एलारा को कौन कंट्रोल करता है?
ब्रिटेन में अपने बयान और सरकार द्वारा माफी की मांग को लेकर उठे हंगामे के बीच, राहुल गांधी ने आज एलारा नाम की एक विदेशी इकाई पर सवाल उठाकर अदानी समूह और सरकार पर एक नया हमला बोला।
नौकरी के बदले जमीन घोटाला में लालू, राबड़ी और मीसा भारती को मिली जमानत
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में राजद नेता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी है।
तीन सालों में केंद्रीय बलों के 436 कर्मियों ने की आत्महत्या
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), असम राइफल्स और एनएसजी के 436 कर्मियों ने पिछले तीन वर्षों में आत्महत्या की है। राज्यसभा में आज गृह मंत्रालय द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है। सरकार का कहना है कि इसे रोकने के लिए विभिन्न स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं।
राहुल गांधी की कर्नाटक में मेगा रैली 20 मार्च को
सत्तारूढ़ भाजपा के तूफानी चुनाव अभियान का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस 20 मार्च को कर्नाटक में एक मेगा रैली की योजना बना रही है, जिसमें राहुल गांधी हिस्सा लेंगे।
भारतीय प्रोफेशनल मुक्केबाज नीरज गोयत मेक्सिको में जोस जेपेडा से भिड़ेंगे
नीरज गोयत आगामी 25 मार्च को मेक्सिको में जोस जेपेडा के खिलाफ प्रोफेशनल मुक्केबाजी में लौटेंगे जिसमें 120 हजार डॉलर (लगभग एक करोड़ रुपये) दांव पर होंगे।
सायना नेहवाल आल इंग्लैंड ओपन से हटीं
भारत की सायना नेहवाल आल इंग्लैंड ओपन 2023 से हट गयी हैं जिसका कारण अभी तक पता नहीं है।
लाहौर उच्च न्यायालय ने इमरान के घर पर पुलिस कार्रवाई पर अस्थायी रोक लगाई, सुरक्षाकर्मी पीछे हटे
पीटीआई प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास के बाहर पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मियों की पीटीआई कार्यकर्ताओं से झड़प के बीच लाहौर उच्च न्यायालय ने बुधवार को जमां पार्क में गुरुवार सुबह 10 बजे तक पुलिस कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया।