/hastakshep-prod/media/post_banners/mMBiBJwfxilEk2Y1FVY7.jpg)
19 फरवरी 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
तमिलनाडु के पूर्व मंत्री एसएनएम उबैदुल्लाह का निधन
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ द्रमुक नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री एस.एन.एम. उबैदुल्लाह का 83 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया।
जम्मू-कश्मीर के रामबन में भूस्खलन से 5 घर क्षतिग्रस्त
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को भूस्खलन से पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए।
सोमवार से शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं
देश भर में सीबीएसई की 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। अब सोमवार 20 फरवरी को 12वीं कक्षा की पहली मुख्य परीक्षा होनी है। 12वीं कक्षा के लिए 20 फरवरी को हिंदी की परीक्षा है। गौरतलब है कि 15 फरवरी को सीबीएसई दसवीं बोर्ड के लिए पहला टेस्ट पेंटिंग का था। वहीं 12वीं कक्षा के लिए 15 फरवरी को पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की रही थी।
प्रधानमंत्री ने नंदमुरी तारक रत्न के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलुगू अभिनेता और राजनेता श्री नंदमुरी तारक रत्न के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
जी-20 के वित्त मंत्रियों व केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक
भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की पहली बैठक 24-25 फरवरी, 2023 को बेंगलुरु, कर्नाटक में आयोजित की जाएगी। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ शक्तिकांत दास संयुक्त रूप से इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
बीआरएस विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में शर्मिला गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलंगाना पुलिस ने आज वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाई.एस. शर्मिला को सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति के एक विधायक के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में शामिल होंगे 15,000 प्रतिनिधि
कांग्रेस ने रविवार को रायपुर में 24 फरवरी से शुरू हो रहे अपने 85वें पूर्ण सत्र के लिए एजेंडा जारी किया, जहां पार्टी के करीब 15,000 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
नए सत्र में छात्र ले सकेंगे एक साथ दो कोर्स में दाखिला, मिली मंजूरी
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले नए सत्र से क्रांतिकारी बदलाव आने जा रहे हैं। खास बात यह है कि छात्र अब एक साथ 2 कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। खबर है कि सरकारी तौर पर इस योजना को मंजूरी मिल चुकी है।
कश्मीर घाटी में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान बादल छाए रहे और मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग ने कहा है कि कश्मीर घाटी में बारिश व बर्फबारी हो सकती है, जबकि जम्मू संभाग में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है।
चीतों के भारत आगमन से वन्यजीव विविधता को मिलेगा बढ़ावा : पीएम मोदी
कुनो राष्ट्रीय उद्यान में 12 चीतों के नए जत्थे का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वागत किया है। इससे पहले केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जानकारी साझा करते हुए कहा था कि पीम मोदी के नेतृत्व में शुरू किया गया 'प्रोजेक्ट चीता' कूनो नेशनल पार्क में एक और मील के पत्थर पर पहुंच गया।
कोहरे का कहर : मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर 20 गाड़ियां टकराई, करीब 25 घायल
पश्चिम यूपी में आज सुबह कोहरा छाया रहा। इसकी वजह से बड़ा हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनसार मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में 20 से ज्यादा गाड़ियां एक-एक करके टकरा गईं। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं हाईवे पर जाम भी लग गया।
भारत ने छह विकेट से जीता दूसरा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने रविवार को छह विकेट से जीत लिया।
हिमस्खलन, बाढ़ से अफगानिस्तान में 20 घर तबाह
उत्तरी अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण हुए हिमस्खलन और अचानक आई बाढ़ से संपत्ति को नुकसान पहुंचा है और बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं।
डच सरकार ने रूसी राजनयिकों को निष्कासित किया
डच सरकार ने कथित जासूसी के आरोप में कई रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने की घोषणा की है।