Lathicharge and tear gas shells hit farmers in India, On the other hand, Kamala Harris thanked her farmers
Advertisment
#किसान_अब_दिल्ली_फतह_करेगा
Advertisment
नई दिल्ली, 27 नवंबर 2020. एक तरफ भारत में किसान आंदोलन तेज हो रहा है और दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर लाठी चार्ज हो रहा है, आँसू गैस के गोले फेंके जा रहे हैं तो अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की कमला हैरिस अपने देश के अन्नदाता को धन्यवाद दे रही हैं।
Advertisment
उन्होंने ट्वीट किया,
Advertisment
“हम अपने खेत मजदूरों और फूड बैंक के कर्मचारियों के लिए आभारी हैं जिनकी मेहनत ने हमारे देश भर के लाखों परिवारों के लिए खाने को मेजों पर रख दिया है।“
Advertisment
कमला हैरिस के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट की टाइमिंग को लेकर बहस छिड़ गई है। एएच खान ने फेसबुक पर लिखा
Advertisment
“भारत में चल रहे किसान आंदोलन के हाई क्लाइमेक्स के बीच अमरीकी उपराष्ट्रपति 'कमला हैरिस' को अपने किसानों और शेतकरियों को धन्यवाद कहने की आवश्यकता क्यूं पड़ गई? ?