क्या आप जानते हैं बच्चों में विषाक्त तनाव कैसे विकसित होता है

जी हाँ, क्रोनिक तनाव बच्चे के विकास को नुकसान पहुंचा सकता है

बच्चों में लंबं समय तक स्ट्रेस हार्मोन कैसे बना रहता है

विशेषज्ञों के मुताबिक यदि बच्चों की आवश्यकताएं बार-बार पूरी नहीं होती हैं तो उनके शरीर में लंबं समय तक स्ट्रेस हार्मोन बना रहेगा।

क्या बच्चों में स्ट्रेस हार्मोन बनने से रोका जा सकता है

विशेषज्ञों के मुताबिक स्ट्रेस हार्मोन विषाक्त होता है, लेकिन उचित देखभाल से इसे रोका जा सकता है।