लखनऊ, 04 मई 2020. लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुलना (Liquor shops open in lockdown) जहां कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया है, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ रहीं हैं।
वरिष्ठ पत्रकार रतिभान त्रिपाठी ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि शराब की दुकानें फौरन बंद कराई जाएं। अपने ट्वीट में उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार (Chief Secretary, Government of Uttar Pradesh), गृह विभाग उत्तर प्रदेश (HOME DEPARTMENT UP), अवनीश अवस्थी (Additional Chief Secretary, Home Department, Government of Uttar Pradesh), रीता बहुगुणा जोशी (Prof. Rita Bahuguna Joshi MP Prayagraj), व डीजीपी यूपी को भी टैग किया है।
उन्होंने ट्वीट किया,
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, शराब की दुकानें फौरन बंद कराइए, वरना उत्तर प्रदेश में कोरोना संभाले नहीं संभलेगा। सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ रहीं।
@myogiadityanath @kpmaurya1 @ChiefSecyUP @HomeDepttUP
@AwasthiAwanishK @RitaBJoshi @dgpup”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, शराब की दुकानें फौरन बंद कराइए, वरना उत्तर प्रदेश में कोरोना संभाले नहीं संभलेगा। सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ रहीं।@myogiadityanath @kpmaurya1 @ChiefSecyUP @HomeDepttUP @AwasthiAwanishK @RitaBJoshi @dgpup
— Ratibhan Tripathi (@tratibhan) May 4, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें