India's democracy is being hijacked: Congress's big allegation.
Advertisment
नई दिल्ली, 16 फरवरी, 2023. कांग्रेस ने केंद्र में सत्तारकूढ़ भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने आज यहाँ एक संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को विदेशी ताकतों के सहयोग से हाइजैक कर रही है।
Advertisment
पवन खेड़ा के वक्तव्य के कुछ प्रमुख अंश
Advertisment
भारत के लोकतंत्र को भारत की ही सत्ताधारी पार्टी द्वारा हाइजैक किया जा रहा है।
Advertisment
देश के लोकतंत्र को प्रभावित करने के लिए इजरायल की एजेंसी की मदद ली जा रही है।
Advertisment
ये हिंदुस्तान में बैठकर दूसरे देशों के साथ मिलकर भारत के लोकतंत्र के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
Advertisment
सुप्रिया श्रीनेत के वक्तव्य के कुछ प्रमुख अंश
इजराइली फर्म 30 चुनावों में हेराफेरी करती है, इनमें भारत भी शामिल है पर मोदी सरकार चुप है?
Pegasus पर मोदी सरकार कुछ नहीं बोली?
3. जो Fake News फैलाई जाती है, उसमें BJP IT सेल और उनके तथाकथित पार्टनर का कितना हाथ है?
PM मोदी के 60 फीसदी से ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स फर्जी हैं।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि करीब 18,000 ट्विटर अकाउंट BJP के लिए 'Fake News' फैलाते हैं।
इंस्टाग्राम पर भारतीय इन्फ्लुएंसर्स के लगभग 16 मिलियन खाते नकली हैं।
राहुल जी ने वायनाड स्थित उनके दफ्तर में तोड़फोड़ करने वालों को 'बच्चा' कहा था। लेकिन BJP नेताओं और IT सेल ने राहुल जी के उस बयान को उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों से जोड़कर शेयर किया। ऐसा जहरीला नैरेटिव एक आतंकी घटना को लेकर समुदायों में फैलाया जा रहा है।
ओवैसी की रैली में अमूल्या नाम की लड़की ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। लेकिन BJP IT सेल ने केरल की छात्र नेता मिवा की फोटो वायरल कर उसे राहुल जी व भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ दिया। ताज्जुब है कि BJP IT सेल और इजराइली फर्म का काम करने का तरीका हूबहू है।
India's democracy is being hijacked: Congress's big allegation | hastakshep | हस्तक्षेप
LIVE: Congress party briefing by Pawan Khera and Ms Supriya Shrinate at AICC HQ.