Lockdown: Government awakened from sleep in UP, ordered to open all private hospitals immediately
लखनऊ, 31 मार्च 2020. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बाजपा सरकार ने सभी निजी अस्पतालों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए हैं।
लॉकडाउन के कारण ज्यादातर निजी अस्पताल बंद चल रहे हैं। इसके पीछे अस्पताल संचालक स्टाफ के आने-जाने की दिक्कतों का हवाला दे रहे हैं, जबकि आवश्यक सेवाओं के तहत अस्पतालों के खुलने पर रोक नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम को इस संबंध में सोमवार रात को आदेश जारी किया है। आदेश में निजी अस्पतालों के न खुलने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
Patients can be treated in hospitals by following social distancing.
मुख्य सचिव आर.के तिवारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अस्पतालों में मरीजों का इलाज हो सकता है। अस्पतालों में निश्चित समय के लिए मेडिकल स्टाफ और दवाओं की उपलब्धता जरूरी है।
उन्होंने कहा, “जो अस्पताल संचालक निर्देशों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।”
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें